Pakistani Public Angry On Abdul Razzaq: हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) ने भारतीय एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को लेकर एक बेहद विवादित बयान दिया था. उन्होंने एक पैनल कॉन्फ्रेंस के दौरान बयान देते हुए कहा था कि अगर मेरी शादी ऐश्वर्या राय के साथ हो जाती तो उससे नेक बच्चा पैदा नहीं होता. इस बयान के हवाले से पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने आवाम से प्रतिक्रिया ली.
अब्दुल रज्जाक के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि हमारी पूरी आवाम को अब्दुल रज्जाक के तरफ से दिए गए बयान पर शर्मिंदगी महसूस करनी चाहिए. इसके अलावा आवाम को अब्दुल रज्जाक की आलोचना करनी चाहिए. पाकिस्तानी आवाम को देश से ही ऐश्वर्या राय को समर्थन देने के लिए सोशल मीडिया पर ट्रेंड चलाना चाहिए. इससे लोगों को पता चलेगा की हम पाकिस्तानी एक अच्छी कौम है.
दो मुल्कों के बीच और बढ़ जाएगी दूरी
पाकिस्तानी आवाम ने अब्दुल रज्जाक के तरफ से दिए गए बयान पर कहा कि मैं पूरी आवाम से गुजारिश करता हूं कि ऐश्वर्या राय के समर्थन में खड़ा हो जाए. इससे पूरी दुनिया को पता चलेगा कि हम ऐसे किसी को भी सपोर्ट नहीं करते है, जो किसी दूसरे के बारे में गलत बयानबाजी करते हैं. इससे दुनिया को एक अच्छा मैसेज जाएगा. अब्दुल रज्जाक के बयान की वजह से दो मुल्कों के बीच और दूरियां आ सकती है. ऐसे बड़े लोगों को समझना चाहिए कि भारत एक ऐसा मुल्क है, जो हमारे साइड के लोगों सीखने का मौका देता है. उन्हें अपने यहां बुलाकर काम देता है.
अब्दुल रज्जाक ने मांगी माफी
आपको बता दें कि अब्दुल रज्जाक ने जिस वक्त ऐश्वर्या राय को लेकर विवादित बयान दिया था, उस वक्त वो पाकिस्तान के दूसरे पूर्व क्रिकेटरों के साथ मंच साझा कर रहे थे. इनमें बूम-बूम शाहिद अफरीदी, उमर गुल और मिसबाह-उल-हक मौजूद. अब्दुल रज्जाक बयान पर शाहिद अफरीदी ने जमकर तालियां भी बजाई और जोरदार ठहाके भी लगाए.
इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जमकर वायरल भी हुआ, जिसके बाद उन्हें खूब ट्रोल भी किया गया. हालांकि, वीडियो सामने आने के बाद उन्होंने लोगों से माफी भी मांगी.