Pakistan-India Relations: पिछले कई सालों से भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते सामान्य नहीं है. इसकी सबसे बड़ी वजह है पाकिस्तान का भारत को लेकर रवैया. पाकिस्तान हमेशा से आतंक का साथ देता, जिसकी वजह से भारत जैसे पड़ोसी मुल्क के साथ उसके रिश्ते बेहतर नहीं हैं. हाल ही में पाकिस्तानी महिला यूट्यूबर ने भारत के हवाले से आवाम के बीच में जाकर प्रतिक्रिया ली. इस दौरान एक पाकिस्तानी शख्स ने भारत के खिलाफ बेतुके बयानबाजी करता नजर आया.


पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि भारत हमेशा हमारे खिलाफ साजिशें करता रहता है. वो जानबूझकर हमें तंग करने की कोशिश करता है. भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में जो भी फासले आए है, उसकी वजह भारत है. हम कभी भी उन्हें उंगली करने नहीं जाते हैं. हमारे नमक के भारोसे भारत बैठा रहता है. अगर हम इस वक्त अपने नामक भारत को भेजना बंद कर दें तो आधा मुल्क जहर खाकर मर जाएगा.


पाकिस्तानी शख्स ने उगला जहर
पाकिस्तानी शख्स ने भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए कहा कि वहां के नेता बेरहम है. वो पानी छोड़ते है, जिसे पाकिस्तान डूब जाता है. वो ऐसा जानबूझकर करते है. वो हमारे गांवों को पानी के अंदर डूबाते हैं. भारत पाकिस्तान के साथ घटिया बर्ताव करता है.



पाकिस्तानी शख्स ने 1971 की जंग के बारे में जिक्र करते हुए कहा भारत ने दबाव में आकर हमारे 93000 सैनिकों को छोड़ा था. उन्हें पता था कि अगर हम पाकिस्तानी सैनिकों को नहीं छोड़ेंगे तो वो हमें बर्बाद कर देंगे. वो हमारे पाकिस्तान के मुसलमानों को एक तंग करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं.


पाकिस्तानी यूट्यूबर ने लताड़ा
पाकिस्तानी शख्स ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि कश्मीर में मुसलमानों का जीना हराम कर दिया है. वो उन्हें नमाज अदा करने नहीं देते हैं. इस पर पाकिस्तानी यूट्यूबर ने शख्स को समझाते हुए कहा कि आप जो भी कश्मीर के बारे में कह रहे हैं, वो गलत है. भारत के कश्मीर में जो भी सुविधाएं दी जा रही हैं, वो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से लाख गुना बेहतर है.


ये भी पढ़ें:Watch: कनाडाई नागरिक ने PM जस्टिन ट्रूडो को दीं गालियां, कहा- 'तुमसे हाथ नहीं मिलाऊंगा, तुमने हमारा पैसा यूक्रेन को दिया'