Pakistan On PM Modi: पाकिस्तानियों के बाद अमेरिका के लोगों की मांग- 'हमें पीएम मोदी जैसा नेता चाहिए'
Pakistan On PM Modi: पाकिस्तान के एक शख्स ने कहा कि भारत आजादी के बाद से तरक्की की राह पर है. इस वक्त भारत चांद पर भी पहुंच गया है.
Pakistan On PM Modi: आज के वक्त में पूरी दुनिया में भारत के विकास का गुणगान किया जा रहा है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चर्चा न सिर्फ देश में बल्कि विश्व भर में होती है. हाल ही में पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने अमेरिका के कांग्रेस नेता के हवाले से जानकारी दी कि अमेरिका के लोगों को नरेंद्र मोदी जैसे नेता की जरूरत है.
पाकिस्तानी यूट्यूबर ने अमेरिकी कांग्रेस नेता की बातों पर प्रतिक्रिया लेने के लिए आवाम के बीच पहुंचे. पाकिस्तानी यूट्यूबर ने आवाम से मोदी को लेकर अमेरिकी कांग्रेस नेता के तरफ से कही गई बातों पर सवाल किया. इस पर पाकिस्तानी शख्स ने कहा हां उनका (अमेरिका) का कहना सही है. पीएम मोदी एक बहुत ही बड़े देश के नेता है.
'पाकिस्तान की कोई औकात नहीं है'
पाकिस्तानी शख्स ने भारत को लेकर कहा कि भारत के सामने पाकिस्तान की कोई औकात नहीं है. इस वक्त अमेरिका भारत के साथ इसलिए है क्योंकि भारत एक उभरती हुई ताकत है. उनके देश ने बहुत ही ज्यादा तरक्की की है. भारत की जनसंख्या उनकी सबसे बड़ी ताकत है. अगर भारत में एक पेंसिल भी बिकती है तो उनके 135 करोड़ लोग खरीदते हैं
.
'भारत आजादी के बाद से तरक्की की राह पर'
पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि भारत आजादी के बाद से तरक्की की राह पर है. इस वक्त भारत चांद पर भी पहुंच गया हैं. भारत चांद के उसी हिस्से पर पहुंच गया है, जहां पर रूस, अमेरिका और चीन तक नहीं पहुंच पाया है. इस वक्त दुनिया के हर देश भारत की मदद करना चाहता है और दोस्ती करना चाहता है.
मोदी वर्ल्ड मोस्ट पॉपुलर लीडर
आपको बता दें कि हाल ही में मॉर्निंग कंसल्ट के ग्लोबल लीडर अप्रूवल सर्वे में पीएम मोदी को दुनिया का सबसे पॉपुलर लीडर बनकर उभरे हैं. इस सर्वे में 76 फीसदी रेटिंग मिली है. इसकी वजह से वो टॉप पर पहुंच गए हैं. लिस्ट में दूसरे स्थान पर स्विट्जरलैंड के प्रेसिडेंट एलेन बर्सेट हैं. वहीं 7वें नंबर पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन हैं.