Pakistan Public Reaction: ICC चैंपियन ट्रॉफी 2025 का आज 23 फरवरी को सबसे हाई वोल्टेज मुकाबला होने वाला है. आज दुबई के मैदान में दुनिया की दो चिर-प्रतिद्वंद्वी टीम भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले का इंतजार दुनिया के सभी क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से होता है. हालांकि, आज का मैच पाकिस्तान के लिए करो या मरो वाला मुकाबला है, क्योंकि वो अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के हाथों हार कर भारत के खिलाफ खेलने के लिए पहुंचा है. इस बीच पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी मैच से पहले आवाम की प्रतिक्रिया जानने के लिए उनके बीच पहुंचे. उन्होंने पूछा कि भारत और पाकिस्तान के मैच के लिए कितने उत्साहित हैं. इस पर एक शख्स ने कहा कि हमें इस तरह के मैच का काफी इंतजार रहता है.
शोएब चौधरी से बात करते हुए शख्स ने कहा कि हमारी पाकिस्तान टीम बब्बर शेर है, जो सिर्फ दूसरों के शिकार पर निर्भर करते हैं. वो इंडिया की तरह नहीं है, जो खुद शिकार करते हैं. मुझे लगता है कि टीम इंडिया काफी अच्छे फॉर्म में है. उनके बल्लेबाज भी अच्छा काम कर रहे हैं. खाकर शुभमन गिल. उसने पिछले मैच में शतक भी लगाया है. वो जब ग्राउंडेड शॉट मारता है को विराट कोहली लगता है और जब हवाई शॉट मारता है तो रोहित शर्मा लगता है. वो विराट और रोहित का मिक्सचर है. इस वजह से पाकिस्तान टीम को उससे बचकर रहना चाहिए.
चैंपियन ट्रॉफी मैच के मुकाबले
भारत और पाकिस्तान पिछली बार चैंपियन ट्रॉफी में साल 2017 में एक-दूसरे के आमने-सामने आए थे, जब फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान में भारत को करारी शिकस्त दी थी. उस मैच में फकर जमान में शानदार शतक जड़कर भारत को मुकाबले से बाहर कर दिया था. वहीं हाल के सालों में खेले गए किसी भी मुकाबले में भारत पाकिस्तान से नहीं हारा है.
ये भी पढ़ें: France Knife Attack: फ्रांस में 'अल्लाहु अकबर' चिल्लाते हुए चाकू से हमला, एक की मौत, मैक्रों बोले- ये इस्लामी आतंकवाद