Pakistan Public Reaction: भारत की तरक्की देख बोले पाकिस्तानी, 'हम लोग मजहबी जुनून की वजह से रह गए पीछे'
Pakistan Public: पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि भारत के आगे होने के पीछे की सबसे बड़ी वजह उनका स्किल है. उन्होंने अपने स्किल पर बहुत काम किया है.
Pakistan On Indian Progress With Saudi Arab: इस वक्त भारत और पाकिस्तान की स्थिति हर मायने में एक-दूसरे से अलग. एक तरफ जहां भारत के हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा, दूसरी तरफ पाकिस्तान आर्थिक तंगी से ग्रस्त है. आज के दौर में भारत एक वैश्विक ताकत बनकर उभरा है और दुनिया के हर बड़े देशों के साथ रिश्ते अच्छे हैं. हाल ही में एक पाकिस्तानी महिला यूट्यूबर ने आवाम से भारत के स्थिति के बारे में राय जानने की कोशिश की कि वो क्या सोचते हैं. इस पर एक पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि आज के वक्त भारत हम (पाकिस्तान) से काफी आगे है.
पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि भारत के आगे होने के पीछे की सबसे बड़ी वजह उनका स्किल है. उन्होंने अपने स्किल पर बहुत काम किया है. वहीं हमलोगों ने कुछ भी काम नहीं किया है. हम लोग सिर्फ मजहबी जुनून की वजह से पीछे रह गए है.. हमें मजहब के आगे कुछ नहीं दिखता है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण सऊदी अरब है, जिसने मजहब से आगे बढ़कर स्किल पर ध्यान दिया है. यही वजह है कि सऊदी अरब के रिश्ते भारत से भी बेहतर है.
पाकिस्तानी शख्स ने देश के हालातों पर कहा
पाकिस्तानी महिला यू्ट्यूबर ने आवाम को जानकारी दी कि हाल ही में सऊदी अरब के मदीना शहर में सबसे बड़ा मल्टीप्लेक्स खोले गए. इस पर एक पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि इसमें कोई बुराई नहीं है. अगर अमेरिका और यूरोप में मस्जिद बन सकती है तो मदीना में सिनेमा हॉल खोलने में दिक्कत क्या है.
आज के वक्त में ये सारी चीजें जरूरी है. हम पाकिस्तानी भले इन चीजों को गलत समझते हो, लेकिन ये सब जरूरी है. हम सिर्फ मजहबी जुनूनियत का ख्याल रख रहे है, जिसके वजह से बाकी देशों से काफी पीछे हैं.
पाकिस्तानी शख्स इजरायल की तारीफ की
पाकिस्तानी शख्स ने यूट्यूबर को बताया कि आज के वक्त में भारत का हमसे आगे होने का कारण यही है कि उन्होंने मजहब को आगे न रखकर स्किल पर ध्यान दिया. इसकी वजह से सऊदी अरब एक इस्लामिक देश होकर भी भारत के साथ अच्छे रिश्ते बनाए हुए हैं और दोनों देशों के बीच काफी बिजनेस भी होते हैं. शख्स ने इजरायल का भी उदाहरण देते हुए समझाया कि वो छोटा सा देश है, लेकिन आज के वक्त में वो सारे मुस्लिम देशों पर भारी पड़ रहा है. इन सब के मुकाबले हमने सिर्फ जुनूनी लोग पैदा किए हैं.