Pakistan Viral Video: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मंगलवार (26 दिसंबर) को कहा कि अगर भारत-पाकिस्तान के बीच बातचीत शुरू नहीं हुई तो, कश्मीर का हाल भी गाजा जैसा हो जाएगा. फारूक अब्दुल्ला के इस बयान पर पाकिस्तानियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
सना अमजद नामक पाकिस्तानी यूट्यूबर से बात करते हुए एक पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि खुद फारूक अब्दुल्ला जब अहम पदों पर थे तब उन्होंने कभी भी कश्मीर मुद्दे पर गंभीरता से बात नहीं की. उनके मुकाबले में भारत की मौजूदा सरकार और इससे पहले कांग्रेस की सरकार ने भी पाकिस्तान से बातचीत कर मसले को सुलझाने पर जोर दिया. हालांकि आज उनका कश्मीर को लेकर चिंता दिखाना समझ से परे है.
चुनाव की वजह से ऐसे बयान आते रहेंगे
पाकिस्तानी शख्स आगे कहता है कि देश में चुनाव हैं ऐसे में भारत को लेकर कई तरह के बयान अभी सामने आएंगे. नवाज शरीफ का जिक्र करते हुए पाकिस्तानी शख्स कहता है कि जब उन्हें भी मौका मिला तब उन्होंने भारत के साथ बातचीत की पहल नहीं की और आज चुनाव को देख वे भारत के साथ बेहतर संबंध बनाने की बात कर रहे हैं. पाकिस्तानी शख्स आगे कहता है कि इंडिया में आज के समय में बेहद ही मजबूत हुकूमत है, अगर पाकिस्तान आज के समय में बातचीत के लिए जाता है तो भारत पीछे नहीं हटेगा .
पाकिस्तानी शख्स आगे कहता है कि दुनिया भर के देश इंडिया के साथ संबंध बनाने को प्राथमिकता दे रहे हैं, ऐसे में पाकिस्तान को भी कदम बढ़ाना चाहिए. दोनों देशों के बीच संबंध अच्छे होने से खुशहाली आएगी. वहीं एक अन्य पाकिस्तानी शख्स कहता है कि भारत और पाकिस्तान दोनों न्यूक्लियर पावर देश हैं, ऐसे में अगर दोनों देशों के बीच कोई विवाद होगा तो इसका असर पूरी दुनिया पर पड़ेगा. आगे पाकिस्तानी शख्स कहता है कि जंग किसी भी समस्या का हल नहीं हो सकता है. कश्मीर मुद्दे का हल सिर्फ बातचीत है.