Pakistani Public Reaction: पाकिस्तानी शख्स का बेतुका बयान, कहा- 'अफगानिस्तान के आतंकवादी संगठन TTP को बनाने में इंडिया...'
Pakistan: आपको बता दें कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) अफगानिस्तान का एक आतंकवादी समूह है, जिसकी स्थापना साल 2007 में की गई थी.
Pakistani Public on India: इस वक्त हमास और इजरायल के बीच चल रही जंग बहुत ही आक्रमक स्थिति में पहुंच चुकी है. इस दौरान अमेरिका से लेकर रूस तक युद्ध को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं. इसी बीच पाकिस्तानी यू्ट्यूबर शोएब चौधरी ने इजरायल हमास के युद्ध को लेकर पाकिस्तानी आवाम से प्रतिक्रिया लेनी चाही और कई अन्य मुद्दों पर बातचीत की. इस दौरान यूट्यूबर ने कहा कि एक तरफ सारे लोग मुसलमान के लिए खड़ा होने की बात करते है तो फिर हम लोग आपस में ही क्यों लड़ते हैं.
पाकिस्तानी यूट्यूबर ने कहा कि पाकिस्तान के रिश्ते अफगानिस्तान के साथ अच्छे नहीं है. ईरान के सऊदी अरब के साथ अच्छे नहीं है तो फिर हम मुसलमानों को एक साथ रहने की बात क्यों करते हैं. इसी बीच एक पाकिस्तानी शख्स ने हमास और TTP पर बात करते हुए कहा कि हमास इस्लाम का काम कर रहा, वहीं TTP ऐसा नहीं करता है. वो मुसलमानों पर अत्याचार करता है. वो ऐसा इसलिए करता है क्योंकि TTP को भारत ने बनाया है. इसके पीछे भारत का हाथ है.
अफगानिस्तान का एक आतंकवादी समूह
आपको बता दें कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) अफगानिस्तान का एक आतंकवादी समूह है, जिसकी स्थापना साल 2007 में की गई थी. ये समूह पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बॉर्डर एरिया के आस-पास हमले करने के लिए जाना जाता है. अक्सर पाकिस्तानी सेना के जवानों के साथ TTP के आतंकवादियों के साथ सीमा पर मुठभेड़ होती रहती है. इसके अलावा हाल के समय में देश में हुए आतंकवादी हमलों में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के नाम सामने आए है.
पाकिस्तान के पेशावर में हुए बम ब्लास्ट में TTP का हाथ
पाकिस्तानी खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान पाकिस्तान में खुफिया ट्रेनिंग कैंप चलता है और अपने आतंकवादियों को पाकिस्तान पर हमला करने के लिए तैयार करता है. इसी साल पाकिस्तान के पेशावर में हुए बम ब्लास्ट में TTP का ही हाथ था, जिसमें करीब सैकड़ों लोगों की मौत हो गई थी. ये एक तरह का फिदायीन हमला था.