Pakistan On Jammu Kashmir: कश्मीर को लेकर पाकिस्तानी शख्स ने दी धमकी, कहा-'हम चाहे तो रातों-रात...'
Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच जम्मू कश्मीर शुरू से ही बेहद संवेदनशील मुद्दा रहा है. इसकी वजह से ही दोनों देशों के बीच आजादी के शुरुआत से ही रिश्ते सामान्य नहीं रहे है.
Pakistan Public Reaction On Jammu And Kashmir: भारत को अंग्रेजों की गुलामी से 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली थी. इसके बाद भारत से अलग होकर पाकिस्तान नाम का एक नया मुल्क बना था. इस मुल्क की नींव इस्लाम धर्म पर रखी गई. दोनों मुल्कों के बंटवारे के बाद बहुत खून-खराबा हुआ. इसका नतीजा ये हुआ की आजादी के मात्र 1 साल के बाद यानी 1948 में भारत और पाकिस्तान के बीच जंग छिड़ गई और पाकिस्तान ने कश्मीर के कुछ हिस्सों को हथिया लिया, जिसे आज पीओके या पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के नाम से जानते हैं.
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच जम्मू कश्मीर शुरू से ही बेहद संवेदनशील मुद्दा रहा है. इसकी वजह से ही दोनों देशों के बीच आजादी के शुरुआत से ही रिश्ते सामान्य नहीं रहे हैं. हाल ही में इसी मुद्दे पर पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने आवाम के बीच जाकर बात की. इस पर एक पाकिस्तानी शख्स ने धमकी देते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में रहने वाले मुसलमानों पर जुल्म होता है. वहां पर इंडियन आर्मी लोगों को परेशान करती है. हम (पाकिस्तान) चाहें तो रातों-रात कश्मीर पर हमला कर उसे आजाद कर सकते हैं.
'पाकिस्तान भारत से पैसे खा रहा है'
पाकिस्तानी शख्स ने शोएब चौधरी से बात करते हुए कहा कि जहां तक मैं जानता हूं कश्मीर एक जन्नत का टुकड़ा है. हम तब तक कश्मीर पर एक्शन नहीं ले सकते, जब तक पाकिस्तान की हुकुमत कुछ नहीं करेगी. यहां के हुक्मरान को अपनी-अपनी कुर्सियों की पड़ी है. हम कश्मीर को आराम से आजाद कर सकते हैं. हम कश्मीर को इसलिए भी आजाद नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि वो दूसरे देशों से पैसा खा रहा है. मैं दावा कर सकता हूं कि पाकिस्तान भारत से पैसे खा रहा है.
पाकिस्तानी कश्मीरी शख्स का बयान
पाकिस्तानी यूट्यूबर ने आवाम को भारत साइड कश्मीर में होने वाले डेवलपमेंट के बारे में जानकारी दी. उन्हें बताया कि भारत साइड कश्मीर में लोग कितने खुशहाल हैं. वहां पर पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने कितने तरह से प्रोजेक्ट शुरू किए है, जिसका फायदा वहां पर रहने वाली आवाम को मिल रहा है. इसके उलट पाकिस्तान के साइड वाले कश्मीर में दिन-ब-दिन लोगों पर जुल्म ढाया जा रहा है.
इस पर एक कश्मीरी शख्स ने कहा कि हमारे यहां से ही बिजली की सप्लाई पूरी तरह पाकिस्तान में की जाती है, लेकिन आलम ये है कि जहां पूरे पाकिस्तान में एक यूनिट बिजली की कीमत 8 रुपये है, वहीं कश्मीर में 40 रुपये वसूले जाते हैं.
ये भी पढ़ें: Pakistan Earth quake: पाकिस्तान में शक्तिशाली भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 5.2 तीव्रता