Pakistan Public Reaction Over Champion Trophy 2025: वर्ल्ड क्रिकेट में विश्व कप के बाद चैंपियंस ट्रॉफी दूसरी सबसे बड़ी ICC टूर्नामेंट मानी जाती है. इस बार के चैंपियन ट्रॉफी का आयोजन साल 2025 में पाकिस्तान में होने वाला है. हालांकि, अब इस पर भी संकट के बादल घिरते नजर आ रहे है. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन स्थल को दूसरे जगह पर शिफ्ट किया जा सकता है, जिसमें संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का नाम सबसे आगे है. इसी मुद्दे पर पाकिस्तानी यूट्यूबर सना अमजद ने आवाम से बात की. इस पर पाकिस्तानी आवाम ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को जिम्मेदार ठहराया.
पाकिस्तानी आवाम ने कहा कि BCCI का क्रिकेट जगत पर सिक्का चलता है. वो अपने मन मुताबिक ICC को हर काम करने के लिए निर्देश देता है. उन्होंने पहले भी पाकिस्तान में एशिया कप के मैच खेलने से इनकार कर दिया था. हालांकि, इस बार PCB को इसके लिए स्टैंड लेना चाहिए, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी एक ICC टूर्नामेंट है, जिसमें बाकी देशों की भी टीम शामिल होगी.
पाकिस्तानी आवाम ने लगाए आरोप
पाकिस्तानी आवाम ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड पर आरोप लगाते हुए कहा कि BCCI लॉबी करती है. उन्होंने हाल ही में हुए वर्ल्ड कप मुकाबले में पाकिस्तान को हराने के लिए पिच में फिक्सिंग की. हमने सोशल मीडिया पर बॉल बदलने वाली बातें भी देखी. वो बस दूसरे बोर्ड को दबाने का काम करती है. इसलिए वो नहीं चाहती की पाकिस्तान में कोई ऐसा टूर्नामेंट न हो, जिसमें भारत को शामिल हो.
राजनीतिक और सुरक्षा कारणों का हवाला
पाकिस्तान वर्तमान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करने वाला है, लेकिन अटकलें लगाई जा रही हैं कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) एक वैकल्पिक योजना लेकर आ सकती है क्योंकि भारत राजनीतिक और सुरक्षा कारणों से अपनी राष्ट्रीय टीम को पड़ोसी देश में नहीं भेजने का फैसला कर सकता है.
हाल ही में आयोजित एशिया कप के दौरान भी ऐसा ही परिदृश्य सामने आया, जो मूल रूप से पाकिस्तान में निर्धारित था. हालांकि, भारत की तरफ से अपनी टीम को देश में न भेजने का फैसले लेने के बाद, टूर्नामेंट श्रीलंका में हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित किया गया था.