Pakistani On Kashmir: 'हमारी सेना अपने पर आई तो कश्मीर ले लेंगे, भूखे पेट लड़ सकते हैं हम', पाकिस्तानी अवाम का बेतुका बयान वायरल
Pakistan: इतिहास के पन्नों पर अगर नजर डाली जाए तो भारत और पाकिस्तान के बीच आजादी के बाद से अब तक 4 युद्ध लड़े जा चुके हैं. ये युद्ध साल 1948, 1965, 1971 और 1999 में लड़े गए.
![Pakistani On Kashmir: 'हमारी सेना अपने पर आई तो कश्मीर ले लेंगे, भूखे पेट लड़ सकते हैं हम', पाकिस्तानी अवाम का बेतुका बयान वायरल Pakistan Public reaction over Indo-Pak war says Kashmir is mine in viral video YouTube channel Pakistani On Kashmir: 'हमारी सेना अपने पर आई तो कश्मीर ले लेंगे, भूखे पेट लड़ सकते हैं हम', पाकिस्तानी अवाम का बेतुका बयान वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/23/d56ffbc7487e768b2c5adabf1ffac2781687493181139695_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistani On Kashmir: भारत और पाकिस्तान को आजादी एक ही वक्त पर साल 1947 में मिली. आजादी मिलने के 75 साल के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 4 युद्ध लड़े जा चुके हैं. हालांकि, इन 4 युद्ध में पाकिस्तान को हर बार मुंह की खानी पड़ी है और भारत हमेशा से जीतता रहा है. इसके बावजूद पाकिस्तानी अवाम को लगता है कि वो भारत से हर लड़ाई जीते हैं.
हाल ही में पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब मलिक ने अपने यूट्यूब चैनल द रियल एंटरटेनमेंट के लिए पाकिस्तानी अवाम से भारत और पाकिस्तान के युद्ध के बारे में बातचीत की. उन्होंने पाकिस्तानी जनता से कश्मीर के मुद्दे पर भी बात की. वहीं भारत पाकिस्तान के बीच हुए 1965 के युद्ध में बात करते हुए एक शख्स ने कहा कि हमने 1965 का युद्ध जीता है. पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि हमारा भारत से लड़ने का एक ही मतलब है कश्मीर पर पाकिस्तान का कब्जा.
'भूखे पेट पत्थर बांधकर लड़े सकते हैं'
भारत के कश्मीर पर बात करते हुए पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि हम कश्मीर को भारत से छीन लेंगे. कश्मीर में किसी भी तरह का डेवलपमेंट नहीं हो रहा है. वहीं दूसरे शख्स ने कहा कि हम कश्मीर पर बहुत आसानी से जीत हासिल कर सकते हैं. शख्स ने कहा कि भारत वाला कश्मीर हमारा है. एक वक्त ऐसा आएगा कि भारत और पाकिस्तान के बीच जंग छिड़ेगी और कश्मीर ही नहीं बल्कि पूरा भारत हमारे कब्जे में होगा. इसके अलावा पाकिस्तानी शख्स ने बेतुका बयान देते हुए कहा कि जब जंग की बात आएगी तो हम भूखे पेट पत्थर बांधकर लड़े सकते हैं.
भारत और पाकिस्तान के बीच 4 लड़ाई
इतिहास के पन्नों पर अगर नजर डाली जाए तो भारत और पाकिस्तान के बीच आजादी के बाद से अब तक 4 युद्ध लड़े जा चुके हैं. ये युद्ध साल 1948, 1965, 1971 और 1999 में लड़े गए हैं. इन सभी जंगों में भारत ने जीत हासिल की है. इसका नतीजा ये रहा कि साल 1971 में पाकिस्तान को भारत से मिली शिकस्त के अलावा भी पूर्वी पाकिस्तान से हाथ धोना पड़ गया, जो बाद में एक नया देश बांग्लादेश बनकर उभरा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)