Pakistan Public Reaction: पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों के लिए कल का दिन बहुत ही खराब गुजरा क्योंकि कल यानी (27 अक्टूबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में पाकिस्तान टीम हार गई. इस हार के बाद  क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (Cricket World Cup) में सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है. इसी पर बात करने के लिए पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने आवाम के बीच जाकर प्रतिक्रिया ली. पाकिस्तानी यूट्यूबर ने आवाम से सवाल किया कि हार के पीछे की सबसे बड़ी वजह क्या है?


पाकिस्तानी यूट्यूबर के सवाल का जवाब देते हुए एक पाकिस्तानी शख्स ने बहुत बेतुका का बयान दिया. पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि  भारत के मंदिरों में वहां के पंडित लोग पाकिस्तान की हार के लिए पूजा-पाठ कर रहे हैं. वे लोग नहीं चाहते की पाकिस्तान कोई भी मैच जीते. भारत के पंडित दिन-रात मंदिरों में हवन मंत्र कर रहे है कि पाकिस्तान मैच हार जाए.


पाकिस्तानी आवाम बहुत निराश
आपको बता दें कि कल करो या मरो वाले मैच में पाकिस्तान साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार गई. इसके साथ ही उसका आगे वर्ल्ड कप का सफर खत्म होने की कगार पर आ चुका है. इस हार के बाद पाकिस्तानी आवाम बहुत निराश नजर आ रही है. पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि भारत के पंडित मंत्र फूंक रहे हैं, वो हर बार ऐसा करते हैं. इसी वजह से पाकिस्तान हार रही है. इस पर यूट्यूबर ने कहा कि आपका कहना गलत है और अगर ऐसा ही तो पाकिस्तान के मौलवी कुछ क्यों नहीं कर रहे हैं.



'भारत सरकार वीजा नहीं दे रही'
भारत में वर्ल्ड कप का आयोजन किए जाने के हवाले से पाकिस्तानी शख्स से सवाल किया गया तो शख्स ने कहा कि भारत सरकार वीजा नहीं दे रही थी. उनके साथ देरी की गई है. भारत के हवाले से शख्स ने कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड 150 करोड़ की आबादी से ऐसे 11 खिलाड़ी लेकर आते हैं, जिसका कोई जवाब नहीं है. इंडिया बहुत अच्छा खेल रही है. उनको कोई नहीं हारा नहीं सकता, भले ही किसी दिन खराब दिन गुजर जाए तभी वो हार सकते हैं.


ये भी पढ़ें: Qatar-India Navy Conflict: कतर और भारत में किसकी सेना ज्यादा ताकतवर ? जानें