PM Modi In UAE COP28: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Narendra modi ) बीते गुरुवार (30 नवंबर) को विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन (COP28) में भाग लेने के लिए दुबई पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने उनका ग्रैंड वेलकम किया. इसी मुद्दे पर बात करने के लिए पाकिस्तानी महिला यूट्यूबर अनम शेख ने पड़ोसी देश की आवाम से प्रतिक्रिया ली. पीएम मोदी का एक इस्लामिक देश में भव्य स्वागत देखकर पाकिस्तानी आवाम चौंक गई.
पाकिस्तानी जनता ने पीएम मोदी का ग्रैंड वेलकम देखकर कहा कि इस वक्त हर इस्लामिक देश में पीएम मोदी की बहुत इज्जत है. इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि भारत आर्थिक नजरिए से काफी मजबूत है. इसके अलावा पीएम मोदी में काफी सेल्फ रिस्पेक्ट है. वहीं हमारे देश के नेताओं की किसी भी देश में इज्जत नहीं है.
भारत की सरकार बिजनेस की बात करती है
पाकिस्तानी यूट्यबर ने भारत के मौजूदा आर्थिक हालत के बारे में सवाल किया. इस पर आवाम ने कहा कि भारत ने काफी तरक्की की है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण ये है कि उनके प्रधानमंत्री मोदी, जिस देश में जाते है बिजनेस की बात करते हैं. वहीं हमारे देश के नेता दूसरे देशों में जाकर भीख मांगते है. हमारे देश के नेता जहां भी जाते हैं मांगने के नजरिए से जाते हैं. उनमें किसी भी तरह का सेल्फ रिस्पेक्ट नहीं है. हमारे देश के हालत के लिए डेमोक्रेसी का न होना भी जिम्मेदार है. हमारे देश तानाशाही है.
UAE में आयोजित COP28 में पहुंचे नेता
बता दें कि इस वक्त संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में United Nations Climate Change Conference (COP28) शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इसको UAE की सरकार होस्ट कर रही है. ये 30 नवंबर से 12 दिसंबर तक हो रहा है. इस दौरान दुनिया के कई बड़े देश के नेता हिस्सा लेने के लिए UAE पहुंचे हुए हैं. इनमें फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रो, यूके पीएम ऋषि सुनक, इजरायली राष्ट्रपति इसाक हरज़ोग भी शामिल है.