Pakistan On iPhone 15 : मेड इन इंडिया iPhone 15 के लॉन्च होने पर बोला पाकिस्तान, 'हम चीन भारत से अच्छे मगर...'
Pakistan: iPhone 15 6.1 इंच डिस्प्ले के साथ आता है और पांच रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा, जिसमें गुलाबी, पीला, हरा, नीला और काला रंग शामिल है.
Pakistan On Made In India iPhone 15: आज के वक्त में दुनिया में ज्यादातर लोगों को मोबाइल के मामले में एप्पल का आईफोन बेहद पसंद आता है. इसी हवाले से Apple ने अपने सबसे चर्चित वंडरलस्ट इवेंट के दौरान 12 सितंबर को ग्लोबल लेवल पर iPhone 15 लॉन्च किया. इस बार भारत में बने आईफोन भी मार्केट में बिकने को तैयार है. इस हवाले से पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने आवाम के बीच जाकर प्रतिक्रिया लेनी चाही. पाकिस्तानी यूट्यूबर के सवाल का जवाब देते हुए एक शख्स ने कहा आईफोन चाहें कहीं का भी बना हुआ हो, वो पाकिस्तान में जरूर बिकेगा.
पाकिस्तानी मोबाइल विक्रेता ने यू्ट्यूबर को कहा कि अगर मोबाइल मार्केट की बात करें तो पाकिस्तान की क्वालिटी चीन और भारत से ज्यादा अच्छा है. यहां पर दूसरे देश की कंपनी अपना प्रोडक्शन कर सकती हैं. हालांकि, दिक्कत ये है कि यहां की हुक्मरान ध्यान नहीं देती है. यहां का मार्केट ज्यादा बेहतर है.
पाकिस्तान में एप्पल आईफोन के दाम 9 लाख
पाकिस्तान के मोबाइल विक्रेता के अनुसार एप्पल आईफोन 15 लॉन्च होने के पहले ही सैकड़ों की संख्या में लोगों ने ऑर्डर दे दिए है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में एप्पल आईफोन के दीवाने बहुत है. मोबाइल विक्रेता के अनुसार एप्पल आईफोन के दाम 9 लाख तक चले जाते है.
हालांकि, उन्हें इस बात का दुख है उन्हें चोरी-छिपे तरीके से मोबाइल को दुबई से मंगाना पड़ता है. इसके अलावा उन्होंने ये बात भी कबूली की फोन चाहे कहीं का भी बना हुआ हो, वो जरूर पाकिस्तान में बिकेगा. चाहे वो इंडिया का ही क्यों न हो.
आईफोन 15 की भारत में कीमत
iPhone 15 को उसी कीमत पर लॉन्च किया गया है जिस कीमत पर iPhone 14 ने पिछले साल भारत में अपनी शुरुआत की थी. iPhone 15 के 128GB वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये है, जबकि 256GB वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये है. 512GB वैरिएंट 1,09,900 रुपये में उपलब्ध होगा. iPhone 15 भारत में 22 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. आप डिवाइस को 15 सितंबर शाम 5:30 बजे प्री-ऑर्डर भी कर सकते हैं.
iPhone के डिस्प्ले और रंग
iPhone 15 6.1 इंच डिस्प्ले के साथ आता है और पांच रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा, जिसमें गुलाबी, पीला, हरा, नीला और काला रंग शामिल है. टेक दिग्गज ने इस बार भी iPhone 14 और पिछले मॉडल जैसा ही डिज़ाइन बरकरार रखा है. हालांकि, सामान्य नॉच के बजाय आपको डायनामिक आइलैंड नॉच मिलता है, जो पिछले साल iPhone 14 Pro मॉडल के साथ हिट था.
आईफोन 15 में किए गए बड़े अपग्रेड
अगर हम आईफोन 15 के कैमरा की बात करें तो इस डिपार्टमेंट में कुछ बड़े अपग्रेड किए गए हैं, क्योंकि इस बार अपग्रेडेड 48-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर है. याद दिला दें कि iPhone 14 में 12 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सिस्टम था, इसलिए iPhone 15 को बड़े पैमाने पर अपग्रेड मिला है. इसकी वजह से यूजर कम रोशनी में बेहतर फोटोग्राफी और पोर्ट्रेट शॉट्स का आनंद उठा सकते हैं.
वहीं बैटरी के मामले में iPhone 15 फुल डे बैटरी लाइफ के साथ आता है. इसके अलावा आईफोन 15 के प्रोसेसर को भी अपग्रेड किया गया है. iPhone 15 Apple A16 बायोनिक प्रोसेसर की मदद से ऑपरेट होता है. पिछले साल Apple ने iPhone 14 और iPhone 14 Plus में A15 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल किया था, जबकि Pro मॉडल में तेज़ और बेहतर A16 चिप मिली थी.