Pakistan Punjab Caretaker CM: पाकिस्तान (Pakistan) से आए दिन कुछ न कुछ ऐसी खबरें आती रहती है, जो सर पकड़ने पर मजबूर कर देती है. पाकिस्तान में वीआईपी लोगों के लिए स्वागत समारोह से जुड़े कई खबरें वायरल होती रहती है, जिसको लेकर कई सवाल भी खड़े किए जाते हैं. हाल में पाकिस्तान के पंजाब सूबे के केयरटेकर सीएम सैयद मोहसिन रजा नकवी एक कब्रिस्तान पहुंचे, जहां पर उनका स्वागत रेड कार्पेट पर किया गया.  


आपको बता दें कि पंजाब सूबे के केयरटेकर सीएम सैयद मोहसिन रजा नकवी मंडी बहाउद्दीन के कब्रिस्तान में अपने करीबी रिश्तेदार शहीद SSP अशरफ मार्थ के जनाजे पर पहुंचे थे, जहां पर वो रेड कार्पेट से होते हुए कब्रिस्तान के अंदर दाखिल हुए. इस वाकये के बाद पाकिस्तानी मीडिया पर मजाक बनाया जा रहा है.


पाकिस्तान में लोगों ने खड़े किए सवाल
पाकिस्तान के कब्रिस्तान में मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए बिछाई गए रेड कार्पेट को लेकर काफी मजाक उड़ाया जा रहा है. इस हरकत पर पाकिस्तान के एक सीनियर अधिकारी तलफ हुसैन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस तरह की हरकत न काबिले तारीफ है. मंत्री को कोई भी काम मर्यादा के भीतर रहकर करना चाहिए.






उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि मकसद चाहे जो भी हो कब्रों के बीच रेड कारपेट बिछाने का विचार बेवकूफी भरा है. कब्रिस्तान जैसी जगह पर खोखला अहंकार लेकर जाना मूर्खता है. ये हरकत दर्शाता है कि शक्तिशाली लोग कितना नीचे गिर सकते हैं.


मुख्यमंत्री सैयद मोहसिन रजा नकवी की प्रतिक्रिया
पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री सैयद मोहसिन रजा नकवी ने कब्रिस्तान में रेड कार्पेट बिछाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मंडी बहाउद्दीन में आयोजित समारोह शहीदों को सलाम करने के लिए था लेकिन इसकी जगह सिर्फ रेड कार्पेट दिखाया जा रहा है. इसलिए बेहतर होगा कि तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने से बचें.






ये भी पढ़ें: Nepal Earthquake: नेपाल में भूकंप ने मचायी तबाही, मरने वालों का आंकड़ा 157 पहुंचा, भारत समेत इन देशों ने द‍िया मदद का भरोसा