Hafiz Saad Hussain Rizvi: पाकिस्तान की हालत कौन नहीं जानता है? देश में आर्थिक संकट इतना गहरा गया है कि पाकिस्तान दिवालिया होने की कगार पर है. पाकिस्तान में महंगाई इस कदर बढ़ गई है कि लोग एक-दूसरे को मारने पर मजबूर हो गए हैं, लेकिन इस सब के बावजूद देश की रस्सी जल गई है पर ऐंठन नहीं गई. पाकिस्तान दुनिया भर से मदद मांग रहा है पर फिर भी देश के कुछ नेता अभी भी जहर उगलने में लगे हुए हैं.  


पाकिस्तान कट्टरपंथी समूह तहरीक-ए-लब्बैक के इस्लामी नेता अमीर हाफिज साद हुसैन रिजवी ने हाल ही में एक बयान दिया है, जिसमें वह दुनिया को न्यूक्लियर बम से डराने की बात कह रहा है. अमीर हाफिज बयान में कहा रहा है पाकिस्तान को दुनिया को डरा कर अपनी मांगों को पूरा करवाना चाहिए ना कि भीख मांग कर. हाफिज का यह बयान तब आया है जब पाकिस्तान में महंगाई को लेकर पिछले 48 साल के रिकॉर्ड टूट चुके हैं. छोटे बच्चे दूध तक के लिए मोहताज हो रहे हैं.  


कट्टरपंथी समूह तहरीक-ए-लब्बैक के नेता अमीर हाफिज साद हुसैन ने अपने बयान में कहा कि भीख मांगने के बजाय, पाकिस्तान की सरकार और सेना को एक हाथ में कुरान और दूसरे में न्यूक्लियर-बम लेकर दुनिया को डराना चाहिए और मांगों को पूरा होते देखना चाहिए.





 


जानें कौन है हाफिज साद हुसैन रिजवी?
हाफिज साद हुसैन रिजवी पाकिस्तान कट्टरपंथी समूह तहरीक-ए-लब्बैक का नेता है. रिजवी 2015 में समूह में शामिल हुआ था, उसने पार्टी के उप महासचिव के रूप में काम किया. इसके साथ ही नवंबर 2020 में पिता खादिम हुसैन रिजवी की मृत्यु के बाद साद रिजवी तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान का नेता बन गया. हाफिज साद हुसैन रिजवी की उम्र सिर्फ 29 साल है, लेकिन इसके भाषण आग उगलने वाले जैसे होते हैं. 12 अप्रैल 2021 को, पाकिस्तान सरकार ने लाहौर में रिजवी को गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही सरकार ने उसपर पाकिस्तान के आतंकवाद विरोधी अधिनियम, 1997 (एटीए) के तहत आरोप लगाया था. जिसकी वजह से देश में अशांति फैल गई थी.


यह भी पढ़ें


Delhi Kanjhawala Case: क्या घटना के वक्त अंजलि ने पी रखी थी शराब? विसरा रिपोर्ट से हुआ ये खुलासा