नई दिल्ली: पड़ोसी देश पाकिस्तान बेशक दुनिया भर में कश्मीर के आजादी का बेतूका राग अलापता हो लेकिन सच्चाई ये है कि वह अपने मुल्क के आवाम को ही आजादी देने में काफी पीछे है. दरअसल पाकिस्तान इंटरनेट आजादी के मामले में दुनिया भर के सबसे खराब देशों की सूची में है. टेक रिसर्च कंपनी कॉम्पेरिटेक के सर्वे में यह जानकारी सामने आई है.


टेक रिसर्च कंपनी कॉम्पेरिटेक के सर्वे में 181 देशों को शामिल किया गया था. इन देशों को सेंसरशिप ऑन टोरंट्स (टोरंट पर नियंत्रण), पोर्नोग्राफी, न्यूज मीडिया, सोशल मीडिया और वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) के मापदंडों पर मापा गया. सेंसरशिप स्केल पर पाकिस्तान 10 में से सात अंक मिले, इसमें 10 अंक मिलने का मतलब सबसे खराब है.


पाकिस्तान को बेलारुस, तुर्की, ओमान, यूएई और इरीट्रिया के बराबर है. ये देश भी पांचों मानकों पर खरे नहीं उतरे. रिसर्च कंपनी का कहना है कि पाकिस्तान में खासतौर से लोग सरकार के खिलाफ मुखर होकर अपनी राय नहीं रख सकते हैं. कई मानकों के साथ सोशल मीडिया पर पाबंदियां और राजनीतिक रिपोर्टिंग को भी अहम पक्ष बनाया गया, जिसके आधार पर यह रिपोर्ट बनाई गई.


यह भी पढ़ें


दिल्लीः तिहाड़ से रिहा हुए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद, कहा- आंदोलन जारी रहेगा
CDS जनरल बिपिन रावत ने कहा- भारत में चल रहे हैं कट्टरपंथ निरोधक कैंप
अमेजन एक अरब डॉलर का निवेश कर भारत पर कोई एहसान नहीं कर रही है- पीयूष गोयल