Pakistan reaction over Indian hypersonic missile: भारत ने एक बड़ी सैन्य उपलब्धि हासिल करते हुए ओडिशा के तट से लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया, जिससे वह उन चुनिंदा देशों के समूह में शामिल हो गया है, जिनके पास अत्यधिक तेज गति और एयर डिफेंस सिस्टम से बचते हुए हमला करने की क्षमता वाला हथियार है.
इससे पहले सिर्फ अमेरिका, चीन और रूस के पास ही हाइपरसोनिक मिसाइल था. लेकिन अब भारत भी इस फेहरिस्त में शामिल हो गया है. इसी मौके पर पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने आवाम के बीच जाकर उनसे भारत की सफलता को लेकर सवाल-जवाब किया.
पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने आवाम से पूछा कि भारत ने हाइपरसोनिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण कर नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है. वो पाकिस्तान के मुकाबले हमसे कही आगे था, लेकिन अब और मजबूत हो गया है. इस तरह से पाकिस्तान पड़ोसी मुल्क का कैसे मुकाबला कर पाएगा. इस पर एक शख्स ने कहा कि अगर उनके पास हथियार है तो हमारे पास जज्बा है. हम जज्बे के बलबूते उनसे मुकाबला करेंगे. वहीं एक अन्य शख्स ने कहा कि हम भारत से लड़ने के लिए खुद के बदन पर बम बांधकर सरहद पार चले जाएंगे.
हाइपरसोनिक मिसाइल की खूबी
वर्तमान में, रूस और चीन हाइपरसोनिक मिसाइल विकसित करने में बहुत आगे हैं. वहीं फ्रांस, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, जापान, ईरान और इजराइल समेत कई अन्य देश भी हाइपरसोनिक मिसाइल प्रणालियां विकसित करने की परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं. हाइपरसोनिक मिसाइलों को हाई स्पीड में ट्रैवल करने के लिए माना जाता है. इसके अलावा ये बीच में ही रास्ता बदल सकती हैं. हाइपरसोनिक मिसाइल समुद्र तल पर प्रति घंटे ध्वनि की गति से पांच गुना अधिक (तकरीबन 1,220 किलोमीटर या पांच मैक) गति से उड़ान भर सकती हैं.
ये भी पढ़ें: कौन हैं अयातुल्लाह अली खामेनेई के बेटे मोजतबा जो बन सकते हैं ईरान के अगले सुप्रीम लीडर