Pakistan reaction video: भारत और पाकिस्तान के बीच जम्मू कश्मीर का मुद्दा बेहद संवेदनशील माना जाता है. यही वजह है कि अब तक इसको लेकर ही 4 जंग लड़ी जा चुकी है. लेकिन मजे की बात ये है कि इन सभी जंग में पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है. इसके बावजूद पड़ोसी मुल्क कश्मीर की रट्ट लगाए हुए रहते हैं. वहां के हुक्मरानों से लेकर आवाम भी कश्मीर का ख्वाब लेकर घूमते हैं. इसी मुद्दे को लेकर पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने लोगों से प्रतिक्रिया ली. इस पर जब उन्होंने एक शख्स से पूछा कि आप कश्मीर के लिए क्या करोगे तो उसने कहा कि वो कश्मीर के लिए मर भी सकता है. ये जवाब सुनकर शोएब चौंक गए.


शोएब चौधरी ने पाकिस्तान के लोगों से कश्मीर को लेकर अपने नजरिए के बारे में एक दूसरे शख्स से बात की. उन्होंने कहा कि हाल में मैंने एक पाकिस्तानी नेता का इंटरव्यू सुना, जिसमें वो कह रहे थे कि भारत कश्मीर में डेवलपमेंट करके वहां के लोगों की चुप कर रहा है. इस बात पर शख्स ने कहा कि हम भी चाहते हैं कि पाकिस्तान की सरकार भी कुछ ऐसा डेवलपमेंट करें जिससे हम भी चुप हो जाए. लेकिन मुझे पता है कि यहां की सरकार ऐसा कुछ नहीं करेगी. वो सिर्फ कश्मीर के बारे में बयानबाजी करेगी. इसके लिए जो लोग कश्मीर के लिए अपनी जान देने की बात करते हैं वो मुजाहिदीन होते हैं और मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि सारे मुजाहिदीन हमारे यहां ही पैदा होते हैं, जो मरने-मारने की बात करते हैं.



देश के नीतियों पर भड़क उठा पाकिस्तानी
पाकिस्तानी शख्स अपने ही देश के नीतियों पर भड़क उठा. उसने मौजूदा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जो लोग कहते हैं कश्मीर बनेगा पाकिस्तान वो ये समझ ले की ऐसा कुछ नहीं होने वाला है. जो लोग हमें बीते कई सालों से ये लॉलीपोप दे रहे रहें. उससे अब काम नहीं चलने वाला है. इन्हें विकास की तरफ ध्यान देना चाहिए.


ये भी पढ़ें:  चीन की हरकत से आगबबूला हुआ भारत, लगाएगा ड्रैगन की इस कंपनी पर बैन, जानें वजह