इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने रविवार को सद्भावना के तौर 78 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया. पाकिस्तान ने यह कदम हाल में जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारत से बढ़े हुए तनाव के बीच उठाया है.


समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कराची बंदरगाह के अधिकारियों ने भारतीय मछुआरों को रिहा किया. इन्हें पाकिस्तानी जल क्षेत्र में मछली पकड़ने पर गिरफ्तार किया गया था. छोड़े गए मछुआरों को भारतीय अधिकारियों को वाघा सीमा पर सोमवार को सौंपा जाएगा.


पाकिस्तान और भारत अवैध रूप से मछली पकड़ने के लिए समुद्री क्षेत्र में दाखिल होने पर एक-दूसरे के मछुआरों को गिरफ्तार करते रहते हैं. लेकिन, दोनों पड़ोसी समुद्री सीमा पर अभी किसी समझौते पर नहीं पहुंच सके हैं. आपको बता दें कि पाकिस्तान ने बीते महीने भी 18 भारतीय मछुआरों को रिहा किया था.