पाकिस्तान में कोरोना मामलों की संख्या करीब 3 लाख पहुंची, सिंध में सबसे ज्यादा केस
दुनियाभर में कोरोना का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. अबतक 2 करोड़ से ज्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जबकि 7 लाख 44 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 730 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 2 लाख 85 हजार 921 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि वायरस से 17 और लोगों की जान जाने से मृतक संख्या बढ़कर 6,129 हो गई है. यहां अभी तक 2 लाख 63 हजार 193 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं 785 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है.
मंत्रालय के मुताबिक सिंध में सबसे अधिक 1,24,556 मामले सामने आए हैं जबकि पंजाब में 94,715, खैबर पख्तूनख्वा में 34,859, इस्लामाबाद में 15,296, बलूचिस्तान में 11,956, गिलगित बल्तिस्तान में 2,382 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 2,157 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. अभी तक देश में 21,86,442 नमूनों की जांच हो चुकी है, जिनमें से 20,631 नमूनों की जांच पिछले 24 घंटे में की गई.
दुनियाभर में 7.44 लाख लोगों ने गंवाई जान दुनियाभर में कोरोना का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. अमेरिका, ब्राजील, भारत जैसे देश सबसे ज्यादा पस्त हैं. बीते दिन दुनियाभर में 2.54 लाख नए मामले आए, जबकि 6064 लोगों की मौत हुई. अबतक 2 करोड़ से ज्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जबकि 7 लाख 44 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वहीं इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा एक करोड़ 34 लाख के पार पहुंच गया है. दुनियाभर में अभी भी 63 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं.
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका सबसे ऊपर है. यहां अबतक 53 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं, जबकि एक लाख 67 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 52 हजार से ज्यादा नए केस आए, जबकि 1370 लोगों की मौत हुई है. वहीं ब्राजील में 24 घंटे में 54 हजार मामले आए हैं. दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले भारत में सामने आ रहे हैं और सबसे ज्यादा कोरोना से लोगों की मौत अमेरिका, ब्राजील और भारत में हुई है.
ये भी पढ़ें- कोरोना अपडेट: देश में अबतक 46 हजार लोगों की मौत, पिछले 24 घंटे में आए 61 हजार नए मरीज, 834 की हुई मौत Corona Vaccine: भारत में कौन-कौनसी कंपनियां बना रही हैं कोरोना वैक्सीन, कब तक आने की संभावना- जानिए