इस्लामाबाद: पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,397 नए मामले सामने आए हैं जो एक दिन में अब तक का सबसे ज्यादा हैं. इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,25,933 हो गई. संक्रमण का यह रिकॉर्ड इजाफा ऐसे दिन सामने आया है जब पाकिस्तान सरकार संसद में 2020-21 वित्त वर्ष का बजट संसद में पेश करने जा रही है.


पंजाब में सबसे ज्यादा मामले


राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 107 लोगों की मौत हो गई. देश में अब तक 2,463 लोगों की मौत हो गई है. अब तक देश में 40,247 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.


स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पंजाब प्रांत में संक्रमण के 47,382 मामले सामने आए हैं. इसके बाद सिंध में 46,828, खैबर-पख्तुनख्वा में 15,787, बलूचिस्तान में 7,673, इस्लामाबाद में 6,699, गिलगित-बाल्तिस्तान में 1,030 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 534 मामले हैं.


मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘कुल 809,169 जांच अब तक हुए हैं जिसमें से पिछले 24 घंटे में ही रिकॉर्ड 28,344 जांच की गई हैं.’’


GDP में 0.38 फीसदी की गिरावट


मौजूदा वित्त वर्ष में देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 0.38 प्रतिशत गिरावट होने की बात कही गई है, जिसके लिए अधिकारी कोरोना वायरस संक्रमण को मुख्य वजह बताते हैं. अर्थव्यवस्था को नुकसान होने की आशंका के कारण ही पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश में पूरी तरह लॉकडाउन लागू नहीं किया.


संसद में शुक्रवार को बजट पेश किया जाना है लेकिन इस दौरान सदस्यों की संख्या कम रहने की संभावना है. विपक्षी नेता शहबाज शरीफ सहित कई सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.


आर्थिक मामलों के सलाहकार डॉक्टर अब्दुल हफीज शेख ने बृहस्पतिवार को आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत करते हुए कहा कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को कोरोना वायरस की वजह से तीन ट्रिलियन का नुकसान हुआ है.


ये भी पढ़ें


कश्मीर को भारत का हिस्सा दिखाने पर पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल के दो पत्रकारों को किया गया बर्खास्त


कोरोना के बाद अब चीन में बाढ़ का कहर, लाखों लोग बेघर, दर्जनभर की मौत