Pakistan Retired Major On Asim Munir: पाकिस्तान में इन दिनों हालात बेहद ही खराब चल रहे हैं. इसकी सबसे मुख्य वजह है इमरान खान और सेना के बीच तनातनी. ये पहला मौका नहीं है, जब पाकिस्तान में सेना का दबदबा रहा हो. इसी बीच पाकिस्तान के एक रिटायर मेजर आदिल रजा ने पाक आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर पर तीखा हमला किया है.
पाकिस्तान के पूर्व मेजर आदिल रजा ने आसिम मुनीर पर बयान देते हुए कहा, आसिम मुनीर कहते है कि पाक फौज पर हमें फर्क है. इस पर मेजर आदिल रजा ने कहा कि आसिम मुनीर किस तरह से फर्क कर रहे हैं. उनकी सेना खुद उनके खिलाफ है.
'बीवी के चक्कर में देश का माहौल बिगड़ा'
पूर्व मेजर आदिल रजा ने एक वीडियो में कहा कि उनकी सेना के लोग खुद असीम मुनीर को एक सनकी मानते हैं. उनका मानना है कि वो एक कूड़े की ढेर की तरह है, जो अपनी बीवी के सुनता है और उसके चक्कर में पूरे देश में माहौल बिगाड़ रखा है. अगर वो जनरल नहीं रहता तो उसकी औकात कुछ नहीं रहती. कोई भी आदमी उसकी इज्जत नहीं करता. आसिम मुनीर अपनी बीवी को खुश करने के चक्कर में पूरे कौम को रगड़ रखा है. आसिम मुनीर पहले नवाज शरीफ के पीछे लगा हुआ था.
आपको बता दें कि पाकिस्तान में पाकिस्तान तहरीक ए पाकिस्तान (PTI) के समर्थकों ने आर्मी को निशाना बना रखा है. इमरान की गिरफ्तारी के बाद से आर्मी से जुड़े लोगों के घरों पर आगजनी और तोड़फोड़ कर रहे थे. हालांकि एबीपी न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
प्रदर्शनकारियों पर आर्मी एक्ट के तहत कार्रवाई
पाकिस्तान में इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद देश में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ था. इस दौरान लगभग 250 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को सेना ने गिरफ्तार किया. इसके बाद सेना ने सरकार से अनुरोध करते हुए पकड़े गए प्रदर्शनकारियों के खिलाफ आर्मी एक्ट के तहत कार्रवाई करने की इजाजत मांगी.
सरकार ने आर्मी एक्ट की मंजूरी भी दे दी. इसके बाद सेना जो भी कार्रवाई करेगी वो आर्मी एक्ट के तहत देगी. आर्मी एक्ट के तहत लोगों को उम्र कैद से लेकर फांसी की सजा दी जा सकती है. इसकी प्रक्रिया भी सेना ने शुरु कर दी है.
ये भी पढ़ें: