Pakistan: ये हैं पाकिस्तान की सबसे अमीर हिंदू महिलाएं, जानिए क्या करती हैं और कितना कमाती हैं
Richest Hindu Women of Pakistan: पाकिस्तान में हिन्दुओं को समान अवसर नहीं मिल पाते, साथ ही उन्हें प्रताड़ित भी किया जाता रहता है. ऐसे में हिन्दू के लिए यहां पैसा और नाम कमा पाना आसान नहीं है.
![Pakistan: ये हैं पाकिस्तान की सबसे अमीर हिंदू महिलाएं, जानिए क्या करती हैं और कितना कमाती हैं Pakistan richest Hindu women sangeeta and reeta ishwar Pakistan: ये हैं पाकिस्तान की सबसे अमीर हिंदू महिलाएं, जानिए क्या करती हैं और कितना कमाती हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/09/3752f4ee02e610f1069acfb76130bbc01681051808398653_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan: पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों का हाल किसी से छुपा नहीं है. यहां हिन्दुओं के साथ उत्पीड़न होना आम बात है. ऐसे में यहां अल्पसंख्यक समुदाय के लिए गुजर बसर कर पाना आसान काम नहीं है. पाकिस्तान में हिन्दुओं को दोयम दर्जे का नागरिक माना जाता है. इन सबके बावजूद पाकिस्तान में कुछ ऐसी हिन्दू महिलाएं हैं जिन्होंने अपनी मेहनत, लगन और परिश्रम की बदौलत एक मुकाम हासिल किया है.
आज हम पाकिस्तान की ऐसी ही दो हिन्दू महिलाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने विषय परिस्थितियों में भी नया आयाम स्थापित किया है. मौजूदा समय में दोनों हिन्दू महिलाएं पाकिस्तान के सबसे अमीर लोगों गिनी जाती हैं. ये दोनों हिन्दू महिलाएं अरबपति हैं. पाकिस्तान में रहने के बावजूद इन हिन्दू महिलाओं ने वो कारनामा किया है जिसके बारे में वहां रहने वाली हिन्दू महिलाएं सोच भी नहीं पाती.
दरअसल, पाकिस्तान में हिन्दुओं को सामान अवसर नहीं मिल पाते, साथ ही उन्हें हर क्षेत्र में प्रताड़ित किया जाता रहता है. ऐसे में हिन्दू के लिए यहां पैसा और नाम कमा पाना आसान काम नहीं है. हालांकि संगीता उर्फ परवीन रिजवी और रीता ईश्वर शोहरत और संपत्ति कमाने के मामले में शीर्ष पर हैं.
संगीता उर्फ परवीन रिजवी
पाकिस्तान के कराची में जन्मी संगीता उर्फ परवीन रिजवी की गिनती पाकिस्तान के अमीर लोगों में होती है. संगीता पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री में एक फेमस अभिनेत्री और निर्देशक हैं और 1969 से इस क्षेत्र में काम कर रही हैं. संगीता को अपने शुरूआती दिनों में अपने नाम के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में परवीन रिजवी बनकर नाम कमाया.
संगीता ने निकाह, मुट्ठी भर चावल, ये अमन, नाम मेरा बदनाम जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. संगीता की सालाना कमाई 39 करोड़ रुपये बताई जाती है. ऐसे में वह पाकिस्तान की सबसे अमीर हिन्दू महिला हैं.
रीता ईश्वर
कराची की रहने वाली रीता ईश्वर का जन्म 16 मार्च, 1981 को हुआ था. वह एक राजनेता हैं और 2013 से 2018 तक पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की सदस्य भी रही हैं. गौरतलब है कि वह पाकिस्तान की पहली हिन्दू महिला सांसद भी हैं. रीता ने सक्रिय राजनीति कर नाम और पैसा दोनों कमाया है. अपनी मेहनत की बदौलत रीता पाकिस्तान की सबसे अमीर महिला राजनेताओं में शुमार होती हैं, उनकी सालाना कमाई करीब 30 करोड़ रुपये है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)