Pakistan Bus Accident: पाकिस्तान में रविवार (25 अगस्त) को दो अलग-अलग बस हादसों में 35 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए. पहला सड़क हादसा दक्षिण-पश्चिम पाकिस्तान में हुआ, जहां शिया मुस्लिम श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिर गई. इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई. ये लोग ईरान से लौट रहे थे. कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तानी पंजाब प्रांत में एक और बस खाई में गिर गई, जिसमें 23 लोगों की मौत हो गई. 


पाकिस्तान के अधिकारियों ने बताया कि रविवार को कुछ घंटों के अंतराल पर दो अलग-अलग बस दुर्घटनाओं में कम से कम 35 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा दर्जनों अन्य लोग घायल हुए हैं. पुलिस और अधिकारियों ने कहा कि पहली घटना तब हुई जब ईरान के रास्ते इराक से लौट रहे शिया मुस्लिम तीर्थयात्रियों की एक बस दक्षिण-पश्चिम पाकिस्तान में एक राजमार्ग से एक खाई में गिर गई, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए.


ब्रेक फेल होने से खाई में गिरी बस
पाकिस्तान की पुलिस और अधिकारियों ने बताया कि कुछ घंटों बाद, पूर्वी पंजाब प्रांत के कहुटा जिले में एक बस के खाई में गिर जाने से 23 लोगों की मौत हो गई. स्थानीय पुलिस प्रमुख काजी साबिर ने बताया कि पहली दुर्घटना मकरान तटीय राजमार्ग पर हुई, जब बलूचिस्तान प्रांत के लासबेला जिले से गुजरते समय ब्रेक फेल होने पर ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया.


पाकिस्तान के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया दुख
पाकिस्तान में इस तरह के सड़क हादसे आम होते जा रहे हैं. हाल ही में इराक जाते समय शिया तीर्थ यात्रियों की बस ईरान में सड़क हादसे का शिकार हो गई थी. इस हादसे में 28 पाकिस्तानी तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी. पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इन दुर्घटनाओं पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने अधिकारियों से घायल तीर्थयात्रियों के लिए उचित चिकित्सा उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा.


यह भी पढ़ेंः PM Modi Ukraine Visit: पाकिस्तान के आसमान से गुजरा PM मोदी का विमान, पड़ोसी मुल्क में मचा बवाल, जानें अवाम ने क्या कहा