Balochistan Terror Attacks: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत (Balochistan Province) में बीते बुधवार अलगाववादी विद्रोहियों ने सेना को निशाना बनाकर हमला किया है. विद्रोहियों ने दो सैन्य ठिकानों (Military Bases) पर हमला किया है. इस हमले में एक जवान की मौत हो गई है. जबकि जवाबी कार्रवाई में चार आतंकी भी मारे गए हैं. वहीं इस हमले पर बात करते हुए आज  इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने कहा कि खुफिया एजेंसियों ने पता लगाया है कि हमले से पहले आतंकवादियों ने अफगानिस्तान (Afghanistan) और भारत (India) में उनके आकाओं के बीच बातचीत की थी. 


अलगाववादी विद्रोहियों का दावा है कि इस हमले में 100 पाकिस्‍तानी सैनिक मारे गए हैं. वहीं पाकिस्तान के सैनिकों ने दावा किया है कि अलगाववादी विद्रोहियों को हमले में विफल कर दिया गया है. पाकिस्तानी सेना की मानना है कि इस मुठभेड़ में 4 आतंकी मारे गए हैं जबकि उनके एक सेना ने अपनी जान गवां दी है. पाकिस्तानी अखबार डॉन के अनुसार आईएसपीआर ने अपने एक बयान में कहा कि सुरक्षाबलों ने पंजगुर और नौशकी इलाकों में 13 को ढ़ेर कर दिया है. वहीं बयान में आईएसपीआर ने कहा कि हमने इस हमले की खुफिया एजेंसियों से जांच करवाई जिससे पता चला कि हमला करने वाले आतंकवादियों का अफगानिस्तान और पाकिस्तान में बैठे उनके हैंडलर्स से लगातार बातचीत हो रही थी. 


पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में 2 सैन्य ठिकानों पर हमले


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि हम अपने बहादुर सुरक्षा बलों को सलाम करते हैं जिन्होंने आतंकवादी हमलों को नाकाम कर दिया. बलूच लिबरेशन आर्मी (BLF) के विद्रोहियों ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. पिछले हफ्ते विद्रोहियों ने अरब सागर पर ग्वादर बंदरगाह के पास एक चौकी पर हमले में 10 सैनिकों की हत्या कर दी थी. जो बलूचिस्तान विद्रोह में सेना के लिए बड़ा नुकसान था. सेना ने कहा कि बुधवार रात को दो जगहों पर हमले किए गए थे. एक हमला पंजगुर जिले में और दूसरा नौशकी जिले में किया गया लेकिन इसे नाकाम कर दिया गया.


ये भी पढ़ें:


Delhi-NCR Weather Report: आज भी दिल्ली में गरज के साथ होगी बारिश, सर्दी के मामले में 19 सालों में रिकॉर्ड टूटा


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज 1 लीटर पेट्रोल-डीजल पर कितने रुपये बढ़े, जानिए यहां