Pakistan Politics: पाकिस्तान के मंत्री का दावा- इमरान खान 15 साल तक शासन करना चाहते थे, बनाया था ये ‘फांसीवादी प्लान’
Pakistan Politics: ऊर्जा मंत्री खुर्रम दस्तगीर ने शनिवार को कहा, ''गठबंधन केवल इसलिए बनाया गया है, क्योंकि इमरान खान की इस देश पर हमला करने की फांसीवादी योजना थी.''
इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) के अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ''फांसीवादी योजना (Fascist Plans)'' के तहत इस साल के अंत तक पूरे विपक्षी नेतृत्व को अयोग्य घोषित कराकर 15 वर्ष तक शासन करना चाहते थे. मीडिया में रविवार को आई एक खबर के अनुसार, पीएमएल-एन (PML-N) के एक वरिष्ठ मंत्री (Minister) ने यह दावा किया है.
ऊर्जा मंत्री खुर्रम दस्तगीर (Khurram Dastagir ) ने शनिवार को एक टीवी कार्यक्रम में कहा कि उन्हें पहले से जानकारी थी कि खान पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष व मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif), पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी और अहसान इकबाल सहित पूरे विपक्षी नेतृत्व का सफाया करना चाहते थे.
‘इमरान खान ने की थी ये घोषणा’
डॉन' समाचार पत्र की खबर के अनुसार मंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने यह घोषणा भी की थी कि उनके राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ मामलों में तेजी लाने के लिए 100 न्यायाधीशों की सेवाएं ली जाएंगी.
उनसे जब पूछा गया कि उनकी पार्टी सिर्फ डेढ़ साल के लिए देश का शासन अपने हाथ में लेने को तैयार क्यों हुई, उन्होंने कहा, ''गठबंधन केवल इसलिए बनाया गया है, क्योंकि खान की इस देश पर हमला करने की फासीवादी योजना थी.''
दस्तगीर के दावे पर पीटीआई की प्रतिक्रिया
दस्तगीर के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेता और पूर्व मंत्री अली हैदर जैदी (Ali Haider Zaidi) ने कहा, “खुर्रम दस्तगीर खुले तौर पर स्वीकार कर चुके हैं कि भ्रष्टाचार (Corruption) के मामलों से विपक्ष को बचाने की साजिश के माध्यम से इमरान खान की संवैधानिक रूप से चुनी हुई सरकार को हटाया गया था. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ये ठग अब अर्थव्यवस्था को नष्ट कर रहे हैं.''
यह भी पढ़ें: