Shehbaz Sharif Meets Nawaz Sharif: पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने लंदन में की नवाज शरीफ से मुलाकात
Shehbaz Sharif Meets Nawaz Sharif In London: पीएम शहबाज शरीफ और नवाज शरीफ की मुलाकात की फोटो नवाज शरीफ की बेटी और पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज शरीफ ने ट्वीटर पर शेयर की है.
Shehbaz Sharif Meets Nawaz Sharif In London: पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने लंदन में अपने बड़े भाई और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात की. दोनों की मुलाकात की फोटो नवाज शरीफ की बेटी और पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज शरीफ ने ट्वीटर पर शेयर की है.
बता दें सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने मंगलवार को बताया था कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेताओं के एक समूह का हिस्सा होंगे, जो पार्टी सुप्रीमो नवाज शरीफ से मुलाकात के लिए ब्रिटेन जाएंगे. मरियम औरंगजेब ने कहा, ‘‘पीएमएल-एन के सदस्य नवाज शरीफ से मिलने लंदन के निजी दौरे पर जा रहे हैं.’’ साथ ही, सूचना मंत्री ने यह भी कहा कि इसी उद्देश्य के लिए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी यात्रा करेंगे. उन्होंने कहा कि यह एक ‘‘निजी यात्रा’’ है, जो पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ के साथ परामर्श करने के उद्देश्य से की जा रही है.
ماشاءاللّہ ♥️ pic.twitter.com/rLrM1uBviw
— Maryam Nawaz Sharif (@MaryamNSharif) May 11, 2022
शरीफ बंधुओं के बीच यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब अपदस्थ प्रधान मंत्री इमरान खान ने सरकार पर समय से पहले चुनाव की घोषणा करने का दबाव बनाने के लिए बैक-टू-बैक बड़ी रैलियां कर रहे हैं.
राजनीतिक और आर्थिक मसलों पर होगी चर्चा
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में "अंदरूनी लोगों" के हवाले से बताया गया है कि नवाज शरीफ ने देश के सामने महत्वपूर्ण मुद्दों के बीच अर्थव्यवस्था और देश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति से संबंधित मामलों पर चर्चा करने के लिए पार्टी नेताओं की एक "आपातकालीन बैठक" बुलाई है. अखबार के मुताबिक अंदरूनी सूत्रों ने आगे कहा कि सत्तारूढ़ दल से पीएमएल-एन के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के भाग्य के बारे में कुछ 'बड़े फैसले' करने की उम्मीद है.
हाल ही में नवाज को जारी हुआ है नया पाकिस्तानी पासपोर्ट
बता दें पाकिस्तान सरकार ने हाल ही में नवाज शरीफ को एक नया पासपोर्ट जारी किया है, जिससे वह पाकिस्तान की यात्रा कर सकेंगे. इमरान खान की सरकार ने पिछले साल फरवरी में नवाज के पासपोर्ट की अवधि समाप्त होने के बाद उसका नवीनीकरण करने से इनकार कर दिया था, हालांकि तत्कालीन गृह मंत्री शेख रशीद ने कहा था कि अगर पीएमएल-एन सुप्रीमो वापस लौटना चाहते हैं तो उन्हें एक विशेष प्रमाणपत्र जारी किया जा सकता है.
गौरतलब है कि नवाज शरीफ के खिलाफ पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के कई मामले शुरू किए गए थे. नवाज शरीफ नवंबर 2019 में लाहौर उच्च न्यायालय द्वारा उन्हें उनके इलाज के लिए विदेश जाने की अनुमति देने के बाद लंदन के लिए रवाना हो गए थे.
यह भी पढ़ें:
Video: देखते ही देखते बाढ़ में बह गया पाकिस्तानी पुल, हजारों लोग फंसे
Video:'क्या यही यूरोप का भविष्य है'- यूरोपीय पार्लियामेंट में डांस देख ट्विटर यूजर्स ने पूछा सवाल