UNSC में भारत की स्थायी सदस्यता को लेकर पाकिस्तान बोला- अमेरिका के साथ नहीं हुई कोई चर्चा
UNSC: पाकिस्तान (Pakistan) ने इस बात से नकारा कि उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) के साथ बैठक में यूएनएससी की स्थायी सदस्यता के लिए भारत की दावेदारी पर आश्वासन दिया.

UNSC: पाकिस्तान (Pakistan) ने मीडिया में आई उन खबरों को शुक्रवार को बेबुनियाद बताते हुए खारिज कर दिया जिनमें कहा गया था कि विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari ) ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) के साथ बैठक में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की स्थायी सदस्यता के लिए भारत (India) की दावेदारी पर आश्वासन दिया है.
भारत ने सुरक्षा परिषद के विस्तार का समर्थन करते हुए खुद को परिषद की स्थायी सदस्यता का हकदार बताया है. बिलावल द्वारा पिछले महीने यूएनएससी की स्थायी सदस्यता के लिए भारत की दावेदारी पर ब्लिंकन को आश्वासन देने संबंधी मीडिया में आई खबर को खारिज करते हुए विदेश कार्यालय के प्रवक्ता असीम इफ्तिखार अहमद ने कहा कि न्यूयॉर्क में अमेरिकी विदेश मंत्री और पाकिस्तानी विदेश मंत्री के बीच हुई बैठक के दौरान इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई.
जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाने के लिए पाकिस्तान की खिंचाई की थी
बता दें, इससे पहले भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाने के लिए पाकिस्तान की खिंचाई की थी. भारत ने कहा कि पड़ोसी देश इस बात का ‘‘जीता-जागता उदाहरण’’ है कि कैसे कोई राष्ट्र नरसंहार और जातीय सफाये जैसे गंभीर अपराधों पर जवाबदेही से बचता रहता है. भारत ने कहा कि वह सीमा पार से आतंकवादी गतिविधियों का जवाब देने के लिए ठोस और निर्णायक कदम उठाना जारी रखेगा.
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में काउंसलर/कानूनी सलाहकार डॉ. काजल भट ने बृहस्पतिवार को सुरक्षा परिषद में कहा कि उन्हें पाकिस्तान के प्रतिनिधि द्वारा फैलाए गए कुछ झूठ और दुर्भावनापूर्ण दुष्प्रचार का जवाब देना पड़ रहा है, क्योंकि वह इस तरह की हरकत करने के आदी हैं.
यह भी पढ़ें.
Indian Army: उत्तरी कमान के दौरे पर थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, एलएसी का भी करेंगे दौरा
LIC Share Update: 25 फीसदी नीचे लुढ़का LIC का शेयर, 13 जून के बाद आ सकती है और गिरावट? जानें क्यों
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

