Richest Muslim Country: पाकिस्तान, सऊदी या कोई और? कौन सा मुस्लिम देश है सबसे अमीर
Richest Muslim Country: दुनिया में कई ऐसे मुस्लिम देश हैं, जो काफी अमीर हैं. ज्यादातर अमीर मुस्लिम देशों की कमाई तेल उत्पादन पर निर्भर है. कतर दुनिया का सबसे अमीर मुस्लिम देश है.
Richest Muslim Country: दुनिया में आबादी के लिहाज से इस्लाम विश्व का दूसरा सबसे बड़ा धर्म है, जिसके अनुयायियों की संख्या 1.9 बिलियन तक पहुंच गई है. मुसलमान सऊदी अरब और इंडोनेशिया समेत दुनिया के कई देशों में बहुसंख्यक हैं, फिर भी, इन दोनों देशों की आर्थिक आय का पैमाना अलग-अलग है. इनमें कई देश काफी गरीब तो कई बहुत अमीर भी हैं. आज हम दुनिया के सबसे अमीर मुस्लिम देश के बारे में बताने जा रहे हैं. दुनिया में कई मुस्लिम बहुसंख्यक देश काफी अमीर हैं.
TEMPO.CO की वेबसाइट के अनुसार, दुनिया के सबसे अमीर मुस्लिम देशों में कतर पहले स्थान पर है. कतर 1.7 मिलियन लोगों की आबादी वाला देश है. 2011 में, कतर का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) प्रति व्यक्ति लगभग 88,919 अमेरिकी डॉलर था. इसी वजह से कतर दुनिया में सबसे तेज आर्थिक विकास वाले देशों में से एक है. कतर प्राकृतिक गैस, तेल और पेट्रोकेमिकल्स का भारी मात्रा में निर्यात करता है, जिससे इस देश की मोटी कमाई होती है. कतर के पास भारी मात्रा में तेल का भंडार है.
कतर दुनिया का सबसे अमीर मुस्लिम देश
कतर के बाद कुवैत का नंबर आता है, कुवैत दुनिया का दूसरा सबसे अमीर मुस्लिम देश है जहां की आबादी 3.5 मिलियन है. कतर की तरह, 2011 में इस देश की प्रति व्यक्ति जीडीपी 54,664 डॉलर थी और इसमें 104 मिलियन बैरल कच्चा तेल भंडार था. कुवैत की में भी भारी मात्रा में तेल का भंडारण है और इस देश की अर्थव्यवस्था में शिपिंग उद्योग का बड़ा योगदान है.
अमीर मुस्लिम देशों की सबसे अधिक तेल से कमाई
मुस्लिम बहुसंख्यक देश ब्रुनेई दारुस्सलाम दुनिया का तीसरा सबसे अमीर देश है. साल 2010 में ब्रुनेई में प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद 50,506 डॉलर था, जिसकी वजह से ब्रुनेई दुनिया के अमीर देशों में शामिल है. इसकी संपत्ति को बेहतरीन तेल और प्राकृतिक गैस क्षेत्रों से सहारा मिलता है जो 80 वर्षों से काम कर रहे हैं. यह देश हाइड्रोजन संसाधन निर्यात में 90 प्रतिशत का योगदान भी देता है. ब्रुनेई दुनिया में तरलीकृत प्राकृतिक गैस का नौवां सबसे बड़ा निर्यातक और तेल का चौथा सबसे बड़ा निर्यातक देश है.
दुनिया के अमीर मुस्लिम देशों में पाकिस्तान का नाम नहीं
इसके अलावा संयुक्त अरब अमीरात दुनिया का चौथा सबसे अमीर मुस्लिम देश है. यह देश भी पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस के निर्यात से मोटी रकम कमाता है. ओमान दुनिया का पांचवा सबसे अमीर मुस्लिम देश है. ओमान के गैस भंडार 849.5 बिलियन क्यूबिक मीटर तक पहुंचने के लिए जाने जाते हैं. इस देश के पास भारी मात्रा में तांबा, सोना, जस्ता और लोहा का भंडारण है. इसके बाद छठे नंबर पर सऊदी अरब है. सऊदी दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा तेल उत्पादक देश है. वहीं दुनिया का सातवां सबसे अमीर देश बहरीन है. इस लिस्ट में पाकिस्तान का नाम दूर-दूर तक नजर नहीं आता है.