चीन का कोरोना वैक्सीन बुजुर्गों पर नहीं प्रभावी, टीकाकरण शुरू करने के एक दिन बाद पाकिस्तान का खुलासा
पाकिस्तान की विशेषज्ञ समिति ने डेटा के प्रारंभिक विश्लेषण पर विचार करने के बाद सुझाव दिया है कि टीका केवल 18 से 60 साल तक के आयु समूहों के लोगों को लगाया जाए.
![चीन का कोरोना वैक्सीन बुजुर्गों पर नहीं प्रभावी, टीकाकरण शुरू करने के एक दिन बाद पाकिस्तान का खुलासा Pakistan says China Sinopharm corona vaccine not effective for people above sixty years चीन का कोरोना वैक्सीन बुजुर्गों पर नहीं प्रभावी, टीकाकरण शुरू करने के एक दिन बाद पाकिस्तान का खुलासा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/22133240/coronavaccine.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पाकिस्तान ने अपने यहां कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान की शुरुआत करने के एक दिन बाद गुरुवार को कहा कि चीन का सिनोफार्म टीका 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए प्रभावी नहीं है. चीन ने पाकिस्तान को 5 लाख सिनोफार्म टीके दान किए थे जिन्हें लेने सोमवार को पाकिस्तान से एक विमान गया था.
प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य मामलों के विशेष सहायक डॉक्टर फैसल सुल्तान ने मीडिया से कहा कि पाकिस्तान की विशेषज्ञ समिति ने डेटा के प्रारंभिक विश्लेषण पर विचार करने के बाद सुझाव दिया है कि टीका केवल 18 से 60 साल तक के आयु समूहों के लोगों को लगाया जाए. उन्होंने कहा, ‘‘समिति ने इस चरण में सिनोफार्म टीके को 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए अधिकृत नहीं किया है.’’
गौरतलब है कि चीन ने सरकारी कंपनी 'सिनोफार्म' द्वारा विकसित कोरोना वायरस के टीके को सशर्त मंजूरी दे दी थी. 'सिनोफार्म' ने इससे पहले कहा था कि उसका टीका जांच के अंतिम और तीसरे चरण के नतीजों के अनुसार, संक्रमण से बचाव में 79.3 फीसदी प्रभावी पाया गया है. चीनी अधिकारियों ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मानकों की तुलना में 'सिनोफार्म' के नतीजे 50 फीसदी बेहतर हैं.
ये भी पढ़ें: चीनी कोविड वैक्सीन की नाकामी से ब्राज़ील में हड़कंप, भारतीय कंपनियों से कॉन्ट्रेक्ट करने में जुटी बोलसेनारो सरकार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)