S-400 Missile System से खौफजदा पाकिस्तान! बोला- भारत निरंकुश तरीके से जुटा रहा हथियार, शांति-स्थिरता के लिए खतरा
Pakistan News: पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने भारत पर निरंकुश तरीके से हथियार जुटाने का आरोप लगाया है, साथ ही इसे इलाके में शांति और स्थिरता के लिए बताया है.
Pakistan on Indian Defence: पाकिस्तान ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारत (India) का ‘निरंकुश तरीके से हथियार जुटाना’ क्षेत्र में असंतुलन पैदा कर रहा है, जिससे शांति (Peace) और स्थिरता (Stability) को खतरा है. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता असीम इफ्तिखार अहमद (Asim Iftikhar Ahmed) ने साप्ताहिक प्रेसवार्ता के दौरान एक सवाल के जवाब में यह बात कही. भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) द्वारा पंजाब (Punjab) के आदमपुर और हलवारा वायुसेना स्टेशन में एस-400 रूसी मिसाइल रक्षा प्रणाली की तैनाती के बारे में पूछा गया था, जो पाकिस्तान सीमा से करीब 90-100 किलोमीटर की दूरी पर है.
प्रवक्ता ने आरोप लगाया, ‘‘पाकिस्तान की लंबे समय से यह चिंता रही है कि हथियारों की होड़ और पिछले कुछ सालों में भारत द्वारा निरंकुश तरीके से हथियार जुटाने से हमारे क्षेत्र में असंतुलन पैदा हुआ है जोकि और बढ़ गया है. यह क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए खतरा है. पाकिस्तान ने उन चिंताओं को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सदस्यों के साथ साझा किया है और इन मुद्दों को संयुक्त राष्ट्र में संबंधित मंचों पर भी उठाया है."
एस-400 मिसाइल सिस्टम क्या है?
बता दें कि एस-400 रूसी मिसाइल रक्षा प्रणाली को लेकर दावा किया जाता है कि 400 किलोमीटर के इलाके में विमान, मिसाइल और ड्रोन को नष्ट कर सकती है. रूस निर्मित इस मिसाइल सिस्टम को सतह से हवा में मार करने के मामले में दुनिया का सबसे सक्षम सिस्टम माना जाता है. इस मिसाइल सिस्टम को 2007 में रूसी सेना में शामिल किया गया था. यह इतना ताकतवर है कि एक बार में 72 मिसाइलें छोड़ सकता है. रूस ने भारत को 2021 में एस-400 मिसाइल सिस्टम की पहली खेप भेजी थी. भारत ने करीब 40 हजार करोड़ रुपये में रूस से पांच एस-400 मिसाइल सिस्टम खरीदने का अनुबंध किया था.
यह भी पढ़ें