Pakistan Naval station Attack: पाकिस्तान के दूसरे सबसे बड़े नेवल एयर स्टेशन पर बड़ा हमला हुआ है. ये अटैक बलूचिस्तान के तुर्बत में स्थित PNS सिद्दीकी ( PNS Siddique) नेवल एयर स्टेशन पर हुआ है.


पाकिस्तान की कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेवल एयर स्टेशन पर हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान-लिबरेशन-आर्मी (BLA) की मजीद ब्रिगेड ने ली है. दरअसल, बीएलए बलूचिस्तान में चीन निवेश को लेकर खुश नहीं है. 


बलूचिस्तान-लिबरेशन-आर्मी ने क्या कहा?
बलूचिस्तान-लिबरेशन-आर्मी  ने दावा किया कि उसके लोगों ने नेवल एयर स्टेशन में घुसपैठ की है. इसके बाद हमने एक दर्जन से से लोगों को मार दिया है. वहीं इसके तुरंद बाद सुरक्षाकर्मी बढ़ा दिए गए हैं और लगातार पेट्रोलिंग जारी है. मजीद ब्रिगेड  के लोघों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. 


ये ऐसे समय में सामने आ रहा है जब हाल ही में बम और भारी गोला-बारूद से लैस बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के आतंकवादी ग्वादर पोर्ट अथॉरिटी कॉम्प्लेक्स में घुस गए थे. इस दौरान मकरान के कमिश्‍नर सईद अहमद उमरानी ने कहा कि परिसर में घुसने की कोशिश करने वाले कम से कम सात हमलावरों को सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई कर रोका और उनके हमले को नाकाम कर दिया. 


इसकी भी जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) की माजिद ब्रिगेड ने ली थी. 


पाकिस्तान में बढ़ते आतंकी हमले 
बीएलए का ये हमला पाकिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों में वृद्धि के बीच हुआ है. पाकिस्तानी सुरक्षा बल तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) और बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) सहित आतंकवादी समूहों, आतंकवादियों और उनके सहयोगी गुटों के पदचिह्नों को उखाड़ने के लिए लक्षित खुफिया आधारित अभियान (आईबीओ) चला रहे हैं.   फरवरी में पाकिस्तान में 90 से ज्यादा आतंकवादी हमले हुए हैं. 


इनपुट भाषा से भी. 


ये भी पढ़ें- Pakistan-Afghanistan: पहले बरसाए बम और बिगाड़ी बात, अब बदल लिए जज्बात, क्यों इस मुल्क के करीब जाने लगा पाकिस्तान?