TTP Terrorist Killed: खैबर पख्तूनख्वा में TTP के 6 आतंकी ढेर, पाकिस्तान पुलिस को लंबे समय से थी तलाश
TTP Terrorist: पाकिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने आतंक मचा रखा है. इस दौरान वहां की पुलिस फोर्स ने खुफिया जानकारी के आधार पर आतंकियों के ठिकाने पर हमला करके कई को मौत के घाट उतार दिया.
TTP In Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा काउंटर-टेररिज्म डिपार्टमेंट और पुलिस ने लक्की मरवत में एक जॉइंट सिक्रेट ऑपरेशन में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से जुड़े 6 कथित आतंकवादियों को मार गिराया है. ये जानकारी पाकिस्तान की पुलिस ने गुरुवार (23 फरवरी) को दी.
लक्की मरवत के पुलिस प्रवक्ता शाहिद हमीद की तरफ से जारी एक बयान में कहा है कि जब सुरक्षाकर्मियों को सूचना मिली कि आतंकवादी अब्बास पुलिस चौकी पर हमले की योजना बना रहे हैं. तब दादीवाला पुलिस थाने के अंदर आने वाले एरिया में ऑपरेशन चलाया गया.
पुलिस ने घटनास्थल की तलाशी ली
पुलिस प्रवक्ता शाहिद हमीद ने बताया कि जब सिक्योरिटी फोर्स आतंकवादियों के ठिकाने पर पहुंची तो उन्होंने सभी दिशाओं से पुलिस अधिकारियों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाईं.
कुछ समय के बाद गोलीबारी बंद हुई. पुलिस ने इसके बाद घटनास्थल की तलाशी ली और 6 आतंकवादियों की लाश मिलीं. आतंकवादियों के कब्जे से भारी मात्रा में लोडेड हथियार, गोला बारूद और ग्रेनेड बरामद किए गए हैं.
वांटेड आतंकवादी
पुलिस फोर्स ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि मारे गए 6 आतंकवादियों में से 4 आतंकियों की पहचान जियाउल्लाह, सफतुल्लाह, मोहिबुल्लाह और कलीमुल्ला के तौर पर हुई है. अधिकारी का कहना है कि दो अन्य की पहचान की जा रही है.
लक्की मरवत पुलिस और सीटीडी के तरफ से मारे गए इन आतंकवादियों को वांटेड घोषित किया गया था. पिछले साल नवंबर में लक्की मारवत में अब्बास पुलिस चेकपोस्ट की तरफ जा रही एक पुलिस वैन पर आतंकवादियों ने गोलियां चलाईं. इस हमले में एक सब-इंस्पेक्टर सहित 6 जवान शहीद हो गए थे.
आतंकवादियों ने आतंक मचा रखा है
हाल के दिनों में पाकिस्तान में टीटीपी ने लगातार हमला कर आतंक फैला रखा है. पिछले कुछ महीनों में देश में कानून और व्यवस्था के हालात खास तौर पर केपी और बलूचिस्तान में खराब हो गए हैं.
आतंकवादी समूहों ने देश भर में कई हमलों को अंजाम दिया है, जिसमें हाल ही में कराची पुलिस मुख्यालय पर हुआ आतंकवादी हमला शामिल है. इस हमले के दौरान कुल 5 आतंकियों को पुलिस बल ने मार गिराया था.