Pakistan: कंगाल पाकिस्तान को बाढ़ ने किया बर्बाद, मदद के लिए अब दुनियाभर से लगा रहा गुहार
Pakistan: पाकिस्तान के इतिहास में शायद ही इतनी भीषण बाढ़ पहले कभी आई हो. बाढ़ के पानी में सैकड़ों गांव डूब गए. लाखों की संख्या में लोग बेघर हो गए.
Pakistan Floods: पाकिस्तान विनाशकारी बाढ़ और उसके बाद की दुश्वारियों का प्रकोप झेल रहा है. बाढ़ से तबाह होने के बाद पाकिस्तान अब दुनियाभर से कर्ज लेने की कोशिश कर रहा है. दक्षिण एशिया प्रेस के अनुसार, बाढ़ से पाकिस्तान पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है. पर्यावरणीय आपदा ने पाकिस्तान को अपने घुटनों पर ला दिया है.
दक्षिण एशिया प्रेस के मुताबिक, पाकिस्तान अपनी राजनीतिक अस्थिरता और अपर्याप्त आर्थिक संसाधनों के कारण इस आपदा से उभरने में बिल्कुल भी सक्षम नहीं है, जिसकी वजह से मुल्क में लाखों लोग परेशान हो रहे हैं. फाइनेंशियल टाइम्स के मुताबिक एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि भारत का पड़ोसी देश कई देशों और अंतरराष्ट्रीय ऋणदाताओं से अरबों डॉलर का लोन लेने के लिए संपर्क साध रहा है.
पाकिस्तान में बाढ़ से हालात खराब
UNHCR एशिया पैसिफिक ने एक ट्वीट में कहा, "पाकिस्तान में बाढ़ से हुई तबाही अब सुर्खियां भले न बनती हों, लेकिन लाखों लोगों के लिए यह खत्म नहीं हुआ. विस्थापित महिलाओं और बच्चों सहित कमजोर लोगों को लिंग आधारित हिंसा सहित कई जोखिमों का सामना करना पड़ता है. उनकी सुरक्षा के लिए अधिक समर्थन की जरूरत है. पाकिस्तान का बड़ा इलाका अब भी पानी में डूबा हुआ है. संकट खत्म नहीं हुआ है और बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए और अधिक समर्थन की जरूरत है. हम अधिक अंतरराष्ट्रीय मदद और प्रभावी सहायता वितरण के आश्वासन के लिए अपनी कॉल दोहराते हैं."
बाढ़ से 10 मिलियन बच्चे प्रभावित हुए
इस साल के शुरुआत में हुई मूसलाधार बारिश से पाकिस्तान में बाढ़ की समस्या उत्पन्न हो गई थी. पाकिस्तान के इतिहास में शायद ही इतनी भीषण बाढ़ पहले कभी आई हो. बाढ़ के पानी में सैकड़ों गांव डूब गए. लाखों की संख्या में लोग बेघर हो गए. यूनिसेफ के अनुसार, बाढ़ से लगभग 10 मिलियन बच्चे प्रभावित हुए हैं. बाढ़ का पानी कम होने से कुपोषण, दस्त, मलेरिया, डेंगू बुखार, टाइफाइड जैसी गंभीर बिमारियां फैल रही हैं. जिससे बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं.
पाकिस्तान को ADB से कर्ज मिला
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, एशियाई विकास बैंक से पाकिस्तान को कर्ज मिल गया है. पाकिस्तान ने एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के साथ बाढ़ राहत के लिए 475 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. पाकिस्तान के आर्थिक मामलों के मंत्री अयाज सादिक ने इसकी जानकारी दी है. अयाज सादिक ने कहा, "40 साल की अवधि के लिए 1% की दर पर इस रियायती ऋण पर आज हस्ताक्षर किए गए."
दुनियाभर में 339 मिलियन लोगों को मदद की जरूरत
संयुक्त राष्ट्र ने अनुमान लगाया है कि दुनियाभर में लोगों को बेहतर जिंदगी जीने के लिए 2023 में 51.5 बिलियन अमरीकी डॉलर की जरूरत है. मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (OCHA) के अनुसार, 69 देशों में 339 मिलियन लोगों को सहायता की आवश्यकता है. पिछले साल की तुलना में इसमें 65 मिलियन की बढ़ोत्तरी हुई है.
ये भी पढ़ें-China On America 'भारत और अन्य देशों को जोड़कर अमेरिका कर रहा है ड्रैगन को रोकने का प्रयास', बोला चीन