Pakistan On Kashmir: 'पाकिस्तान ने कश्मीर को बेच डाला...' क्यों जर्नलिस्ट के इस दावे के बाद पाक में मचा बवाल
Hamid Mir Bajwa: पाकिस्तान में एक वरिष्ठ पत्रकार ने खुलासा किया है उनके सेना प्रमुख बाजवा ने 25 मीडिया वालों के सामने ये माना था कि पाकिस्तानी सेना जंग लड़ने लायक नहीं है. बाजवा पर और कई आरोप लगे हैं.
Pakistan Hamid Mir Statement: पाकिस्तान के जाने-माने पत्रकार हामिद मीर (Hamid Mir) ने पूर्व पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल (रिटायर्ड) कमर जावेद बाजवा (Rt. General Qamar Javed Bajwa) को लेकर जो खुलासा किया है, उसके बाद वहां सियासी-बवाल मच गया है. हामिद मीर ने एक वीडियो में बाजवा पर 'कश्मीर को बेचने' के आरोप लगाए. मीर को एक वीडियो में यह दावा करते हुए सुना जा सकता है कि बाजवा ने भारत-पाक नियंत्रण रेखा (LOC) पर सीजफायर के साथ ही कश्मीर पर एक डील की थी. मगर इमरान को इससे कोई सरोकार ही नहीं था.
बता दें कि इमरान खान पाकिस्तान में अप्रैल 2022 तक प्रधानमंत्री रहे थे, और उन्हें सत्ता से बेदखल कर दिया गया था. बेदखल किए जाने के बाद इमरान ने मौजूदा हुकूमत के खिलाफ तरह-तरह के आरोप लगाए और तत्कालीन पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल (रिटायर्ड) कमर जावेद बाजवा के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया. इमरान का कहना है कि उनके साथ जो कुछ हुआ, वो बाजवा ने करवाया. वहीं, अब पत्रकार हामिद मीर के बाजवा को लेकर दिए गए एक बयान के बाद इमरान खान के समर्थकों ने एक बार फिर बाजवा के खिलाफ हमलावर रुख अख्तियार कर लिया है.
'पाकिस्तानी सेना में युद्ध लड़ने की ताकत नहीं'
हामिद मीर के मुताबिक, बाजवा की तरफ से सेना की क्षमताओं को लेकर कई दावे किए गए, बाजवा ने यह माना कि पाकिस्तानी सेना में पारपंरिक युद्ध लड़ने की ताकत नहीं हैं. उनके पास भारी हथियारों की कमी है. एक वायरल वीडियो में हामिद मीर को यह दावा करते हुए सुना जा सकता है कि जनरल बाजवा ने 25 मीडिया वालों के सामने यह कहा था कि पाकिस्तानी आमी के टैंक काम नहीं करते हैं. और, न ही सेना के पास इतना पैसा है कि उनमें डीजल डाला जा सके.
कश्मीर को बेच डालने के आरोप
मीर की मानें तो बाजवा ने मीडिया वालों के सामने यह बात मानी थी कि "पाकिस्तान की सेना जंग लड़ने के योग्य नहीं है". बाजवा की मुसीबतें बढ़ाने वाले हामिद मीर के इस खुलासे पर अब न केवल पाकिस्तान में बल्कि भारत में भी काफी चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर बहुत से लोग कह रहे हैं कि बाजवा ने सच को स्वीकार कर लिया. वहीं, कई पाकिस्तानियों ने बाजवा पर "कश्मीर को बेच डालने" के आरोप लगाए हैं.
बाजवा ने क्यों कराया सीजफायर?
वीडियो में हामिद मीर ने यहां तक कह गए कि बाजवा ने कश्मीर पर एक डील की. उनका कहना था कि भारत के साथ सीजफायर हो जाएगा तो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल 2021 में पाकिस्तान आएंगे. मीर की मानें तो जब प्रधानमंत्री मोदी के दौरे की बात पाकिस्तान के तत्कालीन विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को पता लगी तो वह भड़क गए थे. तब इमरान ने कहा था कि बाजवा और लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) फैज हामिद जो बात कर रहे हैं, उसके बारे में मुझे ज्यादा कुछ मालूम नहीं है.
कश्मीर मामले पर इमरान को रखा था अंधेरे में!
वहीं, कई इमरान समर्थकों का कहना है कि बाजवा ने इमरान को अंधेरे में रखा था, उन्हें ज्यादा कुछ नहीं बताया था. यह बाजवा ने इमरान के साथ गलत किया, और कश्मीरियों के साथ भी धोखा किया. हामिद मीर ने भी वीडियो में कहा कि बाजवा ने कश्मीर के लोगों को धोखा दिया, जिसके बाद वह आज तक संभल नहीं पाए हैं.