Pakistan Diesel-Petrol Price: बकरीद पर पाकिस्तानियों को तोहफा, शहबाज सरकार ने घटाए पेट्रोल-डीजल का दाम
Pakistan Diesel-Petrol Price: पाकिस्तान की सरकार ने ईद-अल-अजहा से पहले अपने देश के नागरिकों को बड़ी राहत दी है. बिजली के साथ ही डीजल और पेट्रोल के दामों में कटौती की है.
Pakistan Diesel-Petrol Price: पाकिस्तान की शहबाज सरकार ने बकरीद से पहले अपने देश के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की है. ईद-अल-अजहा से पहले पीएम शहबाज ने पेट्रोल 10.2 रुपये और हाईस्पीड डीजल की कीमतों में 2.33 रुपये प्रति लीटर कम करने की घोषणा की है. यह बदलाव 14 जून की मध्य रात्रि यानी 15 जून से लागू हो गए हैं.
पाकिस्तान की सरकार ने डीजल-पेट्रोल के साथ ही उद्योगों के लिए बिजली की कीमत में 10.69 रुपये प्रति यूनिट की कटौती की है. सरकार उद्देश्य देश में रोजगार गतिविधियों को तेज करना है. संघीय सूचना मंत्री अत्ताउल्लाह तरार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पेट्रोल की नई कीमतें मध्य रात्रि (15 जून) से लागू होंगी. प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि हाई-स्पीड डीजल की कीमत 2.33 रुपये प्रति लीटर घटाकर 267.89 रुपये कर दी गई है, जिसकी कीमत पहले 270.22 रुपये प्रति लीटर थी.
15 दिन के लिए सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
प्रधानमंत्री कार्यालय से बयान जारी होने के बाद वित्त प्रभाग ने नवीनतम मूल्य कटौती के लिए एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की. इसमें बताया गया कि पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें अगले पखवाड़े तक लागू रहेंगी. अधिसूचना में कहा गया है कि 'पिछले पखवाड़े के दौरान अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में मिश्रित रुख देखा गया है.' तेल एवं गैस विनियामक प्राधिकरण ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मूल्य भिन्नता के आधार पर उपभोक्ता मूल्य निर्धारित किया है.
औद्योगिक बिजली 10.69 रुपये प्रति यूनिट सस्ती
पाकिस्तान के जियो टीवी के मुताबिक, सरकार ने 31 मई को अपनी लगातार तीसरी पाक्षिक समीक्षा में पेट्रोल और एचएसडी की कीमतों में 4.74 रुपये प्रति लीटर और 3.86 रुपये की कटौती की थी. वैश्विक तेल कीमतों में गिरावट की वजह से पिछले डेढ़ महीने में लगातार तीन बार डीजल-पेट्रोल की कीमतों में कमी आई है. ईंधन की नई कीमतें प्रधानमंत्री की तरफ से दी गई दूसरी राहत थी, क्योंकि इससे पहले सरकार ने औद्योगिक बिजली की कीमतों में 10.69 रुपये प्रति यूनिट की कटौती की थी.
यह भी पढ़ेंः PM Modi-Pope Francis: पोप फ्रांसिस आएंगे भारत? जी7 समिट में पीएम मोदी ने लगाया गले... दे दिया न्योता