Shehbaz Sharif On PoK:  पाकिस्तान कंगाल है, देश की आवाम के पास खाने को रोटी नहीं लेकिन पीएम शहबाज शरीफ देश की जनता को मदद पहुंचाने की जगह कश्मीर राग अलाप रहे हैं. पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ जिनसे अपना मुल्क नहीं संभल रहा उन्होंने कहा है कि जब तक कश्मीरी संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के तहत आत्म निर्णय के अधिकार को प्राप्त नहीं कर लेते तब तक उनका देश उन्हें कूटनीतिक, राजनीतिक और नैतिक समर्थन देना जारी रखेगा.


शहबाज शरीफ ने कश्मीर पर यह बेतूका बयान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की विधानसभा के विशेष सत्र में दिया. उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा जम्मू-कश्मीर मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान पर जोर दिया है. वो समाधान  संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के तहत चाहता है.


जहां एक तरफ पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ कश्मीर राग अलाप  रहे हैं तो वहीं गिलगित बाल्तिस्तान के लोग लगातार पाकिस्तान सरकार के खिलाफ ही प्रदर्शन कर रहे हैं और पूरे PoK को भारत में मिलाने की बात कह रहे हैं. पाकिस्तान के हुक्मरानों के खिलाफ गिलगित बाल्तिस्तान से लेकर बलूचिस्तान तक लोगों में आक्रोश है. 


पाकिस्तान भारत के खिलाफ रच रहा साजिश
भले ही पाकिस्तान (Pakistan) में आम जन को खाने के लाले पड़े हों और हाय-हाय मच रही हो, लेकिन पाकिस्तानी हुकूमत भारत के खिलाफ अपनी साजिशों से बाज़ नहीं आ रही है. पाक के विदेश मंत्रालय की तरफ से कश्‍मीर (Kashmir) को लेकर कई कदम उठाए गए हैं, जिसमें भारत के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश भी की गई है. इस बारे में भारतीय खुफिया एजेंसियों ने खुलासा किया है.


खूफिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्‍तानी विदेश मंत्रालय की ओर से पाक के दुनियाभर में अपने दूतावास और हाई कमीशन को एक सीक्रेट नोट भेजा गया है, जिसमें भारत के खिलाफ कश्मीर पर साजिश को कैसे अंजाम देना है, उसके लिए टूलकिट भी शेयर किए गए हैं. बताया जा रहा है कि इस्लामाबाद में स्थित पाकिस्‍तानी विदेश मंत्रालय की ओर से ऐसा सीक्रेट नोट विगत 3 फरवरी को जारी किया गया. उस नोट में पाकिस्तान ने दुनिया भर में मौजूद अपने दूतावासों और हाई कमीशन के साथ मिलकर कश्मीर पर भारत के खिलाफ साजिश करने की प्लानिंग की है.


आज पाकिस्‍तानी हुकूमत ने पीओके में कश्मीर एकता दिवस (Kashmir Solidarity Day) मनाने की तैयारी भी की. उसकी ओर से हर साल 5 फरवरी को यह दिन मनाया जाता है. इसकी आड़ में वो भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनाम करने की कोशिश करता है. उसकी ओर से अब फिर एक बार भारत के खिलाफ दुनियाभर में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन कराने की योजना तैयार की गई है. हाल ही, अमेरिका में स्थित पाकिस्तानी दूतावास ने तो कश्मीर को लेकर बकायदा वेबिनार होस्‍ट किया था. इसके अलावा पाकिस्तान के मिनिस्ट्री ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग ने कश्मीर को लेकर प्रोपोगेंडा पोस्टर भी रिलीज किया. साथ ही Twitter पर ट्रेंड करवाने के लिए कुछ हैश टैग भी जारी किए.