आतंकवाद से पस्त हुआ पाकिस्तान, अफगान बॉर्डर के पास शहबाज सरकार लेने जा रही ये एक्शन
Pakistan News: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले में बीते कुछ दिनों में कई बार आतंकी हमले हुए हैं. पाकिस्तानी सरकार ने हमले में शामिल सरगना के खिलाफ इनाम राशि तय करने का फैसला किया.

Pakistan News: पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा की सरकार ने सुरक्षा बलों और सहायता काफिलों पर लगातार हो रहे हमलों के मद्देनजर प्रांत के कुर्रम जिले को आतंकवादियों से मुक्त कराने के लिए एक अभियान शुरू करने का फैसला किया है. आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार (19 फरवरी 2025) को बताया कि कुर्रम जिले के चार गांवों ओचट, दाद कमर, मंदुरी और बागान के निवासियों को अपने इलाके को खाली करने को कहा गया है, जिसके बाद अभियान शुरू होगा.
इनाम की राशि तय करेगी पाकिस्तान सरकार
उन्होंने बताया कि सरकार ने अशांति में शामिल लोगों और उनके सरगना के खिलाफ इनाम राशि तय करने का भी फैसला किया है. उन्होंने बताया कि कुर्रम जिले में हाल में हुए हमलों के कारण मुआवजे के चेक का वितरण भी रोक दिया गया है. पाकिस्तान के हिंसा प्रभावित कुर्रम में 17 फरवरी को अज्ञात आतंकवादियों ने अर्धसैनिक बल के दस्ते पर हमला किया था, जिसमें बल के चार जवान मारे गए थे और पांच अन्य घायल हो गए थे. कुर्रम में एक सहायता काफिले को भी निशाना बनाया गया था.
कुर्रम जिले में बढ़े आतंकी हमले
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले में बीते कुछ दिनों में कई बार आतंकी हमले हुए हैं. कुर्रम जिले में राहत सामग्री ले जा रहे ट्रकों के काफिले पर सोमवार (17 फरवरी 2025) को हमला हुआ. इसमें एक ड्राइवर और 3 सुरक्षा अधिकारी की मौत हो गई थी. यहां हाल के महीनों में शिया और सुन्नी कबीलों के बीच झड़पों में कम से कम 130 लोग मारे गए हैं.
पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में बुधवार (19 फरवरी 2025) को अज्ञात बंदूकधारियों ने एक बस में सवार कम से कम सात यात्रियों की हत्या कर दी. बंदूकधारियों ने प्रांतीय राजधानी क्वेटा से पंजाब प्रांत की ओर जा रही यात्री बस को उस समय निशाना बनाया, जब वह बरखान क्षेत्र से गुजर रही थी. पुलिस के मुताबिक, बंदूकधारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवरोधक लगाकर बस को रोका, उसमें सवार यात्रियों के पहचान पत्र की जांच की और सात लोगों को जबरन पास की पहाड़ी पर ले गए, जिसके कुछ ही देर बाद गोलियों की आवाज सुनाई देने लगी.
ये भी पढे़ं : 'लागू करें रेलवे एक्ट, धारा 57 का पूरी तरह हो पालन', नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ मामले में हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

