Pakistan: शहबाज शरीफ ने अमेरिका के साथ मिलीभगत के आरोपों को नकारा, कहा- विदेशी साजिश को लेकर इमरान ने गढ़ी कहानी
शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने कहा कि इमरान खान ने विदेशी फंडिंग मामले में कानून का उल्लंघन किया है और वह अपमानजनक हार का सामना करने के बाद विदेशी साजिशों की बात कर रहे हैं.
पाकिस्तान में गंभीर सियासी संकट जारी है. इस बीच पीएम इमरान खान के आरोपों को PMLN अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने नकार दिया है. नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता और पीएमएलएन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री इमरान खान के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ये गढ़ी गई एक कहानी है. इमरान खान ने अपनी सरकार को गिराने के लिए अमेरिका के साथ मिलीभगत के लिए विपक्षी दलों पर आरोप लगाया था.
जियो न्यूज के कार्यक्रम 'नया पाकिस्तान' पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पीएम ने एक विदेशी साजिश के बारे में आत्म-विरोधाभासी कहानी गढ़ी. उन्होंने पूछा कि क्या पीएम को तथाकथित गुप्त पत्र 7 मार्च को मिला था, तो 22-23 मार्च को इस्लामाबाद में ओआईसी शिखर सम्मेलन में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल को आमंत्रित करने का क्या मतलब था.
शहबाज शरीफ ने इमरान के आरोपों को किया खारिज
शहबाज शरीफ ने कहा कि इमरान खान ने विदेशी फंडिंग मामले में कानून का उल्लंघन किया है और वह अपमानजनक हार का सामना करने के बाद विदेशी साजिशों की बात कर रहे हैं. इमरान खान अपने आरोपों के बावजूद पाकिस्तान को अलग-थलग करना चाहते हैं. उन्होंने सऊदी अरब, तुर्की और चीन जैसे हमारे दोस्तों को भी नाराज किया. इमरान खान ने विपक्षी नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के फर्जी मामले दर्ज किए थे, लेकिन अदालतों ने उन्हें कूड़ेदान में फेंक दिया. परवेज इलाही ने कई लोगों की मौजूदगी में विपक्ष के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है.
पाकिस्तान को मौजूदा संकट से निकालने के लिए विपक्ष करेगा फैसला- शहबाज
शहबाज शरीफ ने एक सवाल के जवाब में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव में खरीद-फरोख्त से इनकार किया और कहा कि किसी ने पैसे की मांग या भुगतान नहीं किया. उन्होंने कहा इमरान की पार्टी पीटीआई के असंतुष्ट नेताओं ने अपने विवेक के मुताबिक फैसला लिया. पाकिस्तान तहरी ए इंसाफ ने एक साल पहले हमारे कई नेताओं को बहकाया और उन्हें अरबों रुपये मुहैया कराए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को मौजूदा संकट से बाहर निकालने के लिए विपक्ष सामूहिक फैसला करेगा और लोगों के कल्याण के लिए काम करेगा.
ये भी पढ़ें-
इमरान खान का दावा- मेरी जान को खतरा, पिछले साल से ही जानता था मेरे खिलाफ हो रही है साजिश
Ukraine-Russia War: रूस की सीमा में पहली बार घुसा यूक्रेन, तेल डिपो पर की एयरस्ट्राइक