Russia On Pakistan Request: भारत और चीन की तरह कच्चे तेल (Crude oil) में छूट की उम्मीद को लेकर पाकिस्तान (Pakistan) को रूस की तरफ से बड़ा झटका लगा है. रूस ने पाकिस्तान को कच्चे तेल पर 30 से 40 प्रतिशत की छूट देने से इनकार कर दिया है. रूस ने पाकिस्तान के इस अनुरोध को ये कहते हुए खारिज किया कि वो इस वक्त कुछ भी पेश नहीं कर पाएगा क्योंकि सभी वॉल्यूम प्रतिबद्ध हैं. 


पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, मास्को में बातचीत के दौरान पेट्रोलियम राज्य मंत्री मुसादिक मलिक (Minister of State for Petroleum Mussaddek Malik), एक संयुक्त सचिव और मास्को में पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारियों के नेतृत्व में पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल ने छूट का अनुरोध किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वार्ता स्पष्ट निष्कर्ष के बिना ही समाप्त हो गई. हालांकि, रूसी राज्य ने आश्वासन दिया कि वो पाकिस्तान की याचिका पर विचार करेंगे और बाद में राजनयिक चैनलों के माध्यम से अपना निर्णय साझा करेंगे.


सभी वॉल्यूम बड़े खरीदारों के साथ प्रतिबद्ध हैं- रूस


मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, रूस उपयुक्त समय पर अपने बड़े ग्राहक देशों, जिनके पास विश्वसनीय और मजबूत अर्थव्यवस्थाएं हैं, उसी दरों पर कच्चे तेल की पेशकश कर सकता है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में सभी वॉल्यूम बड़े खरीदारों के साथ प्रतिबद्ध हैं.


पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने जतायी थी ये आशंका...


इससे पहले पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने कहा था कि अमेरिका रूसी तेल खरीद मामले में अड़गा डाल सकता है. इशाक डार ने नवंबर महीने में अमेरिकी विदेश विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी जिसमें तमाम मुद्दों के साथ रूस से तेल खरीद के मामले पर भी चर्चा हुई थी. 


यह भी पढ़ें.


Omar Laden Interview: ओसामा बिन लादेन के बेटे का बड़ा खुलासा, कहा- 'मेरे पिता ने मेरे कुत्तों पर रासायनिक हथियारों का किया था टेस्ट'