(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pakistan PM Shehbaz Sharif: अमेरिका की राह पर चला पाकिस्तान! PM शहबाज बोले- कैपिटल हिल के दंगाइयों की तरह ही प्रदर्शनकारियों को मिलेगी सजा
Pakistan: इमरान खान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के परिसर से गिरफ्तार किए जाने के बाद 9 मई को पूरे पाकिस्तान में हिंसक विरोध-प्रदर्शन हुए थे.
Pakistan PM Shehbaz Sharif: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने शुक्रवार (26 मई) को कहा कि उनकी सरकार गत नौ मई की अभूतपूर्व हिंसक घटनाओं के लिए जिम्मेदार लोगों को कानूनी रूप से उसी तरह से दंडित करेगी, जिस तरह अमेरिका ने कैपिटल हिल (संसद परिसर) के दंगाइयों के खिलाफ कार्रवाई की.
अमेरिका में कैपिटल हिल परिसर में छह जनवरी 2021 को हिंसा हुई थी. पाक प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार के पास आगजनी करने वालों को कानूनी रूप से दंडित करने का हर अधिकार है.
पाकिस्ता हुआ शर्मिंदा- शहबाज शरीफ
कराची में एक जलापूर्ति परियोजना के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए शरीफ ने कहा कि नौ मई को देश के शहीदों और सुरक्षा प्रतिष्ठानों की बेअदबी के रूप में अराजकता की राजनीति का चरम देखने को मिला. उन्होंने कहा, ‘‘आज कायद शहर में हम सब नौ मई को लाहौर में जो कुछ हुआ, उसे लेकर शर्मिंदा हैं. अमेरिका में छह जनवरी 2021 को कैपिटल हिल परिसर के दंगाइयों की तरह इन अपराधियों को भी दंडित करने की जरूरत है. यदि वह सजा कानूनी थी, तो अपने शहीदों के अपमान के लिए पाकिस्तानी कानून के तहत ऐसा करने पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए.’’
इमरान खान की गिरफ्तारी पर विरोध
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख इमरान खान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के परिसर से गिरफ्तार किए जाने के बाद नौ मई को पूरे देश में हिंसक विरोध-प्रदर्शन हुए थे. सरकार ने बाद में PTI नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की थी और नागरिक और सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने के आरोप में हजारों लोगों को हिरासत में लिया था.
इमरान की गिरफ्तारी के जवाब में उनके समर्थकों ने लाहौर कोर कमांडर हाउस, मियांवाली स्थित वायुसेना अड्डा और फैसलाबाद में ISI भवन सहित एक दर्जन सैन्य प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ की थी. पहली बार भीड़ ने रावलपिंडी स्थित सैन्य मुख्यालय में तोड़फोड़ की थी. पुलिस के अनुसार, इस हिंसा के दौरान 10 लोगों की मौत हुई थी, लेकिन इमरान की पार्टी ने दावा किया है कि सुरक्षाकर्मियों की गोली लगने से उसके 40 कार्यकर्ताओं की मौत हुई.
ये भी पढ़ें:
Imran Khan की Medical Report शहबाज सरकार ने किया पब्लिक, रिपोर्ट में चौंकाने वाला दावा | Pakistan