Pakistan: शहबाज शरीफ और इमरान खान की लड़ाई में आया US का नाम, विवाद पर क्या बोला व्हाइट हाउस?
पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान पर लगाये गये आतंकवाद के आरोपों पर प्रतिक्रिया देने से यूएस ने इंकार कर दिया. यूएस विदेश विभाग ने कहा कि यह उनकी न्यायिक प्रक्रिया का अंदरूनी मामला है.
![Pakistan: शहबाज शरीफ और इमरान खान की लड़ाई में आया US का नाम, विवाद पर क्या बोला व्हाइट हाउस? Pakistan Shehbaz Sharif war Imran khan USA says We are supporters of democracy in the world Pakistan: शहबाज शरीफ और इमरान खान की लड़ाई में आया US का नाम, विवाद पर क्या बोला व्हाइट हाउस?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/23/71aec89a639aee03c0fcae828f6e222b1661267754527315_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan: अमेरिका (USA) ने स्पष्ट किया है कि वह पाकिस्तान (Pakistan) में किसी राजनीतिक दल की तरफदारी नहीं करता और देश में लोकतांत्रिक, संवैधानिक और वैध सिद्धांतों को शांतिपूर्ण तरीके से कायम रखने का समर्थन करता है. कुछ दिन पहले ही अधिकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के खिलाफ आतंकवाद से संबंधित आरोप लगाये थे.
खान (69) पर आतंकवाद निरोधक कानून के तहत रविवार को मामला दर्ज किया गया था. उन्होंने सोमवार को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय का रुख किया और मामले में गिरफ्तारी पूर्व जमानत का अनुरोध किया. उन्हें 25 अगस्त तक की ट्रांजिट जमानत मिल गयी है.
इमरान खान पर आतंक के आरोपोंं पर क्या बोला यूएस
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष पर लगाये गये आतंकवाद के आरोपों के संबंध में एक सवाल के जवाब में अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि उन्हें आरोपों से जुड़ी खबरों की जानकारी है. लेकिन उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान की कानूनी और न्यायिक प्रणाली का विषय है. उन्होंने कहा कि यह सीधे तौर पर अमेरिका से जुड़ा विषय नहीं है और हम एक राजनीतिक दल के उम्मीदवार पर या पार्टी बनाम किसी दूसरे राजनीतिक दल के उम्मीदवार या दल के मामले में अपना रुख व्यक्त नहीं करते.
'लोकतंत्र का समर्थक है अमेरिका'
विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका पाकिस्तान में और दुनियाभर में लोकतांत्रिक, संवैधानिक और विधिक सिद्धांतों को शांतिपूर्ण तरीके से कायम रखने का समर्थन करता है. इस बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने भी पाकिस्तान में शांति की और तनाव कम करने की वकालत करते हुए कानून व्यवस्था के सम्मान की जरूरत बताई.
पाकिस्तान में बढ़ते तनावपूर्ण हालात के बारे में एक सवाल के जवाब में गुतारेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने सोमवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ आरोपों से अवगत हैं और उन्होंने एक सक्षम, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष कानूनी प्रक्रिया की जरूरत पर जोर दिया है.
इमरान खान पर क्यों दर्ज किया गये थे मामले?
इमरान खान (Imran Khan) ने पिछले सप्ताह संघीय राजधानी के एफ-9 पार्क में एक रैली में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जेबा चौधरी और इस्लामाबाद (Islamabad) पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को धमकियां दी थीं जिसके बाद उन पर आतंकवाद निरोधक कानून (ATA) के तहत मामला दर्ज किया गया. इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (Islamabad High Court) ने भी इमरान खान की धमकियों को संज्ञान में लिया और मंगलवार को उनको अदालत की अवमानना के लिए नोटिस जारी किया जाएगा.
Afghanistan Embassy: पाकिस्तान में अफगानिस्तान के दूतावास ने आधिकारिक तौर पर तालिबान का झंडा लगाया
China-Taiwan Conflict: ताइवान की 'बंकर बख्त' रणनीति के आगे बेबस चीन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)