पाकिस्तान: संसद में शॉर्ट सर्किट, तीन दिन के लिए ठप पड़ा कामकाज
Pakistan Short Circuit: पाकिस्तानी सीनेट के अध्यक्ष और नेशनल असेंबली (National Assembly) के स्पीकर ने शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) की घटना के बाद तत्काल एहतियाती उपाय करने का आदेश दिया है
Pakistan Short Circuit in Parliament House: पाकिस्तान के कई शहरों में बिजली गुल होने के बाद अंधेरा छा गया. वहीं, पाकिस्तान की संसद में शॉर्ट सर्किट के बाद बुरी तरह से कामकाज प्रभावित हुआ है. संसद भवन में शॉर्ट सर्किट के कारण नेशनल असेंबली (Pakistan National Assembly) और सीनेट सचिवालय (Pakistan Senate Secretariat) के दफ्तर तीन दिनों के लिए बंद कर दिए गए हैं. बिजली को लेकर स्थिति का संज्ञान लेते हुए सीनेट के अध्यक्ष और नेशनल असेंबली के स्पीकर ने तत्काल एहतियाती उपाय और संबंधित आदेश जारी किए हैं.
पाकिस्तानी संसद भवन में शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) के कारण बिजली व्यवस्था काफी प्रभावित हुई है. 23 जनवरी 2023 की शाम 4 बजे से लेकर 26 जनवरी 2023 के 11 बजे तक होने वाली बैठकों को रद्द कर दिया है.
पाकिस्तान की संसद में शॉर्ट सर्किट
पाकिस्तान की सीनेट ने ट्विटर पर कहा कि संसद भवन भवन में शॉर्ट सर्किट की वजह से नेशनल असेंबली और सीनेट सचिवालय के कार्यालय तीन दिनों के लिए बंद कर दिए गए हैं. इस बीच, सीनेट के अध्यक्ष सादिक संजरानी और नेशनल असेंबली के स्पीकर राजा परवेज अशरफ ने तत्काल एहतियाती उपाय करने का आदेश दिया है, जबकि संबंधित सचिवों को इस मुद्दे के समाधान के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया गया है.
Due to short circuit in the Parliament House building, offices of National Assembly & Senate Secretariat have been closed for three days. Taking cognizance of the situation, Chairman Senate & Speaker National Assembly have ordered immediate precautionary measures & concerned..1/2 pic.twitter.com/cyOUDTp8ME
— Senate of Pakistan (@SenatePakistan) January 22, 2023
23 जनवरी से 26 जनवरी तक बैठकें रद्द
इसके साथ ही अधिसूचना में कहा गया है कि सीनेट के अध्यक्ष ने 23 जनवरी 2023 की शाम 4 बजे से लेकर 26 जनवरी 2023 के 11 बजे तक होने वाली सभी बैठकों को रद्द कर दिया है. इस मसले को लेकर नेशनल असेंबली ने एक ट्वीट कर कहा, "रविवार को संसद में शॉर्ट सर्किट हुआ था. खुदा का शुक्र है कि इससे कोई बड़ा नुक़सान नहीं हुआ है. मरम्मत कार्यों को लेकर सभी ऑफिस 26 जनवरी तक बंद रहेंगे.''
Yesterday, there was a short circuit in Parliament.
— National Assembly of 🇵🇰 (@NAofPakistan) January 23, 2023
Thank God, there was no significant harm.
However, all offices on premises will be closed until Jan 26, 2023, to carry out maintenance & conduct a thorough evaluation of structure to prevent similar incidents in future. pic.twitter.com/fiu1Ha5Yge
पाकिस्तान के कई हिस्सों में बिजली गुल
पाकिस्तान (Pakistan) के जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक कराची और लाहौर के कई क्षेत्रों में बिजली नहीं है. पाकिस्तान के पत्रकार असद अली तूर ने ट्वीट करते हुए कहा कि पाकिस्तान में सुबह साढ़े सात बजे से पूरे देश में बिजली गुल है. क्वेटा इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी (क्यूईएससीओ) के मुताबिक, गुड्डू से क्वेटा जाने वाली दो ट्रांसमिशन लाइनें टूट गईं. बता दें कि इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में पाकिस्तान ने एक बड़े बिजली संकट का अनुभव किया था.
ये भी पढ़ें: