Pakistan US Security Pact: पाकिस्तान कैबिनेट ने अमेरिका के साथ एक नए सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दे दी है. गुरुवार (3 अगस्त) को एक मीडिया रिपोर्ट में यह बात कही गई. यह कदम दोनों देशों के बीच वर्षों के अविश्वास के बाद रक्षा सहयोग में एक नई शुरुआत का संकेत देता है. इससे पाकिस्तान के लिए अमेरिका से हथियार खरीदने का रास्ता खुल सकता है.


द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार की रिपोर्ट के अनुसार कैबिनेट ने एक सर्कुलेशन सारांश के माध्यम से पाकिस्तान और अमेरिका के बीच कम्युनिकेशन इंटरऑपरेबिलिटी एंड सिक्‍यॉरिटी मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट जिसे CIS-MOA के रूप में जाना जाता है, इस पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दे दी.


पाकिस्तान के सेना प्रमुख के साथ बैठक
हालांकि, समझौते पर दस्तखत करने को लेकर किसी भी पक्ष की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. रिपोर्ट के अनुसार, संघीय सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब से संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान और अमेरिका रक्षा क्षेत्र समेत अन्य क्षेत्रों में अपने द्विपक्षीय संबंधों को और विस्तार देने के लिए सहमत हुए थे.


अमेरिका की केंद्रीय कमान के प्रमुख जनरल माइकल एरिक कुरल्ला और पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की बैठक में यह सहमति बनी थी. उक्त समझौते पर दस्तखत होने का मतलब है कि दोनों देश संस्थागत प्रणाली बनाए रखने के पक्षधर हैं.


अक्टूबर 2005 में 15 वर्षों के लिए हस्ताक्षर 
CIS-MOA पर हस्ताक्षर करने का मतलब है कि दोनों देश संस्थागत तंत्र को बनाए रखने के इच्छुक हैं. CIS-MOA पर पहली बार पाकिस्तान के संयुक्त कर्मचारी मुख्यालय और अमेरिकी रक्षा विभाग के बीच अक्टूबर 2005 में 15 वर्षों के लिए हस्ताक्षर किए गए थे. जो साल 2020 में खत्म हो चुके थे. इसके बाद फिर से इस पर हस्ताक्षर किए गए हैं.


ये भी पढ़ें: Pakistan PTI Party: इमरान खान की पार्टी पर गिर सकती है गाज! चुनाव चिह्न के अयोग्य घोषित होने का खतरा, जानें वजह