(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pakistan: कराची के स्थानीय चुनाव में PPP बनी सबसे बड़ी पार्टी, इमरान खान को झटका, PTI तीसरे नंबर पर, देखें रिजल्ट
कराची डिवीजन में सभी 235 सीटों पर अंतिम नतीजें घोषित हो गए हैं. पीपीपी 93 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बन गई तो जमात-ए-इस्लामी दूसरे नंबर की पार्टी बनी है.
Karachi Local Body Polls Result: पाकिस्तान के सिंध में हुए स्थानीय सरकारों के चुनावों (Local Government Polls) में पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (PPP) को बड़ी सफलता हासिल हुई है. कराची में 93 सीटों के साथ पीपीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने सोमवार (16 जनवरी) को कराची लोकल गवर्नमेंट के नतीजों का एलान किया था. इसके साथ ही पीटीआई को बड़ा झटका लगा है. वह तीसरे नंबर पर है.
करीब 30 घंटे के इंतजार के बाद जब सिंध के कराची डिवीजन में सभी 235 सीटों पर अंतिम नतीजों का एलान हुआ तो पीपीपी 93 सीट के साथ सबसे बड़ी पार्टी बन गई. दूसरे नंबर पर आने वाली जमात-ए-इस्लामी को 86 सीटें मिली हैं.
इमरान की पार्टी तीसरे नंबर पर
इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) को चुनाव में 40 सीटें मिली हैं और वह तीसरे नंबर पर है. सिंध की राजधानी कराची में चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के पद के लिए रविवार को वोट डाले गए थे. चुनाव में पाकिस्तान में केंद्र की सत्ताधारी पीएमएल-एन को महज सात सीटें मिली हैं. जमीयत उलेमा इस्लाम और स्वतंत्र उम्मीदवारों को तीन-तीन सीट मिली हैं.
रिजल्ट में देरी पर आयोग ने दी सफाई
परिणाम जारी करने में देरी को लेकर राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग की आलोचना की थी. आयोग ने इसका जवाब देते हुए सोमवार को कहा यह एक "जटिल मामला है जिसमें समय लगता है". आयोग ने बताया कि चुनाव परिणामों को रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय भेजा जा रहा है.
सिंध के प्रांतीय चुनाव आयुक्त एजाज अनवर चौहान ने कहा कि "यह एक जटिल प्रक्रिया है और यूनियन काउंसिल का परिणाम तैयार करने में समय लगता है."
पार्टियों ने उठाए थे सवाल
इसके पहले जमात-ए-इस्लामी, पीपीपी और पीटीआई ने परिणामों में देरी पर सवाल उठाते हुए जल्द नतीजे जारी करने की मांग की थी. कराची में पीपीपी के अध्यक्ष सईद गनी ने कहा कि देरी के चलते पूरी चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठ सकता है. उन्होंने जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी करके परिणाम जारी करने को कहा था. वहीं पीटीआई के कार्यकर्ताओं ने जिला रिटर्निंग अधिकारी के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया था.
यह भी पढ़ें