PTI Rally: इमरान की रिहाई के लिए पाकिस्तान में 'गदर', गंडापुर की दहाड़ से हिली शहबाज सरकार, देखें वीडियो
Pakistan PTI Rally: पाकिस्तानी की जेल में बंद इमरान खान को रिहा कराने के लिए पीटाआई नेताओं ने अभियान तेज कर दिया है. रविवार को इस्लामाबाद में पीटाई नेताओं अपनी ताकत का जोरदार प्रदर्शन किया.
Pakistan PTI Rally: पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई के लिए बांग्लादेश जैसे हालात बनते नजर आ रहे हैं. पीटीआई ने पूरे देश में प्रदर्शन को तेज कर दिया है. दूसरी तरफ सरकार ने इस्लामाबाद और रावलपिंडी को सील कर दिया है. रविवार को इस्लामाबाद में हुए जोरदार प्रदर्शन के दौरान 7 लोगों की जान चली गई, वहीं 10 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए. पीटीआई के सीनियर लीडर और खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है.
रविवार को एक रैली के दौरान अली अमीन गंडापुर ने इमरान की रिहाई के लिए सरकार को दो सप्ताह का अल्टी मेटम दिया. इस दौरान गंडापुर ने कहा, 'अगर सरकार दो सप्ताह में इमरान खान को रिहा नहीं करती है, तो अल्लाह कसम हम खुद ही उन्हें रिहा कर देंगे.' गंडापुर ने अपने भाषण के दौरान भीड़ को भड़काते नजर आए. उन्होंने कहा, 'पाकिस्तानियों सुन लो अगर एक दो सप्ताह में कानूनी तरीके से सरकार ने इमरान को नहीं रिहा किया तो अल्लाह की कसम हम खुद ही उन्हें रिहा कर देंगे.' गंडापुर के इतना कहते ही भीड़ ने शोर मचाकर समर्थन जताया.
पीटीआई ने आर-पार की लड़ाई का किया एलान
गंडापुर ने भीड़ से सवाल करते हुए कहा, 'क्या सब लोग न्याय के लिए तैयार हो? मैं आपको लीड करूंगा, पहली गोली मैं खाऊंगा, अब पीछे मत हटना. अगर अब हम पीछे हटे तो न ऐसा दोबारा मौका मिलेगा न दोबारा ऐसे लीडर मिलेगा.' दरअसल, इस्लामाबाद जिला प्रशासन ने रैली के लिए एनओसी जारी किया था, जिसके बाद उपनगरीय इलाके संगजानी कैटल मार्केट के पास एक मैदान में रैली हुई. इस रैली में हजारों की संख्या में पीटीआई समर्थकों ने भाग लिया, जिससे यह साफ हो गया कि इमरान खान को जेल में डालने के बावजूद उनकी पार्टी की नींव अभी भी मजबूत है.
Strong turnout for PTI rally despite the state's tactics ....despite the risk of violent crackdowns... Its size and popularity ensure its mobilization capabilities remain intact despite relentless attempts to curb it.#خان_کی_کال_قوم_کی_للکار pic.twitter.com/WSy5jF19s3
— Adv Rajkumari (@RajKumari_KK) September 8, 2024
पीटीआई की लोकप्रियता अभी भी बरकरार
इमरान खान को पिछले साल 5 अगस्त को तोशखाना मामले में जेल में बंद किया गया था, तभी से अलग-अलग मामलों में इमरान खान 400 दिनों से जेल में बंद हैं. रविवार को इस्लामाबाद में हुई रैली के दौरान पीटीआई कार्यकर्ताओं की तरफ से की गई पत्थरबाजी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शोएब खान सहित कई सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं. दक्षिण एशियाई मामलों के जानकार माइकल कुग्लेमैन ने इस मसले को लेकर एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा कि रैली में संख्या को कम करने के लिए सरकार ने तमाम प्रयास किए थे, इसके बावजूद पहुंची संख्या ने साबित कर दिया है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की लोकप्रियता अभी भी बरकरार है.
यह भी पढ़ेंः PAK में हिंसक झड़प! पुलिस से भिड़े इमरान समर्थक, फायरिंग में 7 की मौत, पथराव में SSP बुरी तरह जख्मी