Pakistan: पाकिस्तान ने यूक्रेन को हथियार और गोला-बारूद बेचने की बात को खारिज कर दिया है. दरअसल, हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें दावा किया गया था कि पाकिस्तान ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से एक महत्वपूर्ण बेलआउट पैकेज हासिल करने के लिए यूक्रेन को हथियार और गोला-बारूद बेचा है. हालांकि पाकिस्तान ने इस दावों को मनगढंत बताते हुए खारिज कर दिया है.  


पाकिस्तान के विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज ज़हरा बलूच ने सोमवार को इंटरसेप्ट रिपोर्ट को निराधार और मनगढ़ंत बताया. गौरतलब है कि हाल ही आई रिपोर्ट में कहा गया था कि नकदी की कमी से जूझ रहे पाकिस्तान ने आईएमएफ के साथ 3 बिलियन अमेरिकी डॉलर का सौदा करने के लिए अमेरिका का सहारा लिया था. इसके लिए पाकिस्तान ने उसे हथियार मुहैया कराया था. 


पाकिस्तान ने बताया अपना सच 


रिपोर्ट में कहा गया है कि हथियारों की बिक्री "यूक्रेनी सेना को आपूर्ति करने के उद्देश्य से की गई थी. ऐसे में रिपोर्ट में साफ तौर पर कहा गया था कि रूस के साथ जारी युद्ध में पाकिस्तान ने यूक्रेन का समर्थन किया है. दरअसल, यह सबकुछ अमेरिका के दबाव में पाकिस्तान ने किया है. डॉन न्यूज ने विदेश कार्यालय की प्रवक्ता बलूच के हवाले से कहा, "पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच विवाद में "सख्त तटस्थता" की नीति बनाए रखी और उस संदर्भ में उन्हें कोई हथियार या गोला-बारूद उपलब्ध नहीं कराया. पाकिस्तान का रक्षा निर्यात हमेशा सख्त अंतिम उपयोगकर्ता आवश्यकताओं के साथ होता है."


यूक्रेनी विदेश मंत्री भी कर चुके हैं खारिज 


डॉन के अनुसार, जुलाई में पाकिस्तान की यात्रा के दौरान, यूक्रेनी विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने ऐसी ही रिपोर्टों को खारिज कर दिया था. जिसमें कहा जा रहा था कि नकदी संकट से जूझ रहा पाकिस्तान, रूस के साथ जारी जंग में यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति कर रहा है. 


दुविधा में पाकिस्तान 


बता दें कि रूस-यूक्रेन के बीच करीब डेढ़ साल से अधिक समय से संघर्ष जारी है, ऐसे में पाकिस्तान क्रेमलिन और वाशिंगटन के साथ संबंधों में एक संतुलन बनाए रखने के लिए लगातार संघर्ष कर रहा है. गौरतलब है कि रूस-यूक्रेन संघर्ष में अमेरिका खुलकर यूक्रेन के साथ है. ऐसे में पाकिस्तान के लिए दुविधा की स्थिति बनी हुई है.


ये भी पढ़ें: Hardeep Singh Nijjar: ट्रूडो ने लगाया खालिस्तानी आतंकी की हत्या का भारत पर आरोप तो क्या बोला अमेरिका?