Pakistan on Bangladesh: बांग्लादेश में महीनों से छात्रों का आंदोलन चल रहा था, लेकिन शेख हसीना के इस्तीफा देने के बाद यह मुद्दा मीडिया की सुर्खियों में आ गया. अब पूरी दुनिया बांग्लादेश के मुद्दे पर चर्चा कर रही है. पाकिस्तानी यूट्यूबर सना अमजद ने देश की आवाम से बांग्लादेश के मुद्दे पर पर बात की है. जिस तरह पाकिस्तान के युवा जवाब देते नजर आ रहे हैं, वह भारत के लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है. सना की पाकिस्तानी आवास से बातचीत पर भारत के लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए हैं.
सना अमजद के वीडियो पर 'किंग रिएक्शन' नाम की एक आईडी से शायराना अंदाज में कमेंट किया गया है, जो पाकिस्तान की स्थिति को बताने का प्रयास कर रहा है. किंग रिएक्शन नामक यूजर ने पाकिस्तान के लिए लिखा कि, 'ये नंगे हैं पर चंगे हैं, क्योंकि यह भिखमंगे हैं.' इसी तरह से कई अन्य लोगों ने भी कमेंट किए हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा कि 57 मुस्लिम देशों को छोड़कर शेख हसीना भारत में शरण लेने पहुंची हैं, क्योंकि यही सनातन की विशेषता है.
पाकिस्तान पर आएगी मुसीबत तो भारत देगा साथ-भारतीय
एक अन्य शख्स ने लिखा कि भारत हमेशा से डेमोक्रेसी को सपोर्ट किया है. दलाई लामा को भी भारत ने शरण दिया. बांग्लादेश की स्थिति पर शख्स ने लिखा कि अब बांग्लादेश भी दूसरा पाकिस्तान बनने वाला है. आगे कहा कि अमेरिका कभी भी किसी का दोस्त नहीं होता, वह बांग्लादेशियों का भी दोस्त नहीं है. एक शख्स ने लिखा कि जिस दिन पाकिस्तान पर मुसीबत आएगी पाकिस्तान भी भारत की तरफ भागेगा. शख्स ने लिखा कि तुम लोग यह बात क्यों भूल जाते हो कि पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों भारता का हिस्सा हैं.
बांग्लादेश की हिंसा पर क्या बोले भारतीय यूजर
भारत के एक अन्य यूजर ने लिखा कि बांग्लादेश में हालात ऐसे बन रहे हैं कि भारत-बांग्लादेश के ट्रेड बंद हो सकते हैं. यदि ऐसा होता है तो बांग्लादेश भी पाकिस्तान की लाइन में आकर खड़ा हो जाएगा. यूजर ने लिखा कि जिस तरह बांग्लादेश में तख्तापलट हुआ है, इसके बाद बांग्लादेश और पाकिस्तान दोनों ही अपनी बर्बादी का जश्न मनाएंगे. इस दौरान देखने में आया कि ज्यादातर भारतीय यूजर्स को लगता है कि बांग्लादेश अब पाकिस्तान के नक्शे कदम पर चलने वाला है.