पाकिस्तान आतंक फैलाने की हर साजिश में लगा है. साजिश की ताजा कड़ियां म्यामांर से जुड़ी हैं. जहां पाकिस्तानी की खुफिया एजेंसी रोहिंग्याओं को आतंकी ट्रेंनिंग दे रही है. जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश और म्यांमार के बॉर्डर पर पाकिस्तानी खुफिया एंजेंसी ISI नए आतंकी ढूंढ रही है वो यहां ट्रेनिंग सेंटर बनाने की फिराक में है.
पाकिस्तान पर FATF की निगरानी है, जिसकी वजह से वह सीधे तौर पर किसी भी आतंकवादी गतिविधि को अंजाम नहीं दे सकता है. अब ISI बांग्लादेश के आतंकी संगठन JMB और रोहिंग्या आतंकी संगठन ARSA की मदद ले रही है.
खबर है कि ISI इन्हें भारत में आतंकी गतिविधियों को बढ़ाने के लिए उकसा रहा है. इस पर बांग्लादेश की भी नजर है. रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में ARSA के आतंकियों के पास से एके-47 और एम सीरीज के हथियार भी बरामद किए गए हैं.
पाकिस्तान की बड़ी साजिश
रोहिंग्या मुसलमान म्यांमार से भाग रहे हैं दूसरे देशों में शरण ले रहे हैं. म्यांमार की बहुसंख्यक आबादी बौद्ध है. म्यांमार में एक अनुमान के मुताबिक, 10 लाख रोहिंग्या मुसलमान हैं. इन मुसलमानों के बारे में कहा जाता है कि वे मुख्य रूप से अवैध बांग्लादेशी प्रवासी हैं. बांग्लादेश ने इन्हें वापिस लेने पर मजबूर कर दिया है. अधिकतर कैंपों में इन शरणार्थियों की बुरी हालत है. यही वजह है कि पाकिस्तान अब इन्हें भड़का कर आतंकी बनाने की साजिश रच रहा है.
ये भी पढ़ें-
अमेरिकी अखबार के खुलासे पर कांग्रेस ने की JPC जांच की मांग, Facebook-Whatsapp पर BJP-RSS के कंट्रोल का आरोप
कोरोना मुक्त होने के बाद न्यूजीलैंड में वायरस ने फिर दी दस्तक, चार हफ्ते के लिए टले आम चुनाव