Pakistan Loot Case: एक तरफ पाकिस्तान आर्थिक तंगी से जूझ रहा है तो वहीं देश में लगातार क्राइम का ग्राफ भी बढ़ रहा है. इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए दर्जी की दुकान को भी नहीं छोड़ा और सूट चुरा ले गए. पाकिस्तान के गुजरांवाला में एक दर्जी की दुकान पर धावा बोल दिया और 25 सूट और अन्य कीमती सामान ले गए.
एआरवाई न्यूज के मुताबिक, गुजरांवाला के रहवाली स्थित एक दर्जी की दुकान में इस चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. लुटेरे कस्टमर बनकर दर्जी की दुकान में घुसे और ईद-उल-फितर के त्योहार के मौसम में ऑर्डर पूरा करने के लिए सिलाई में लगे दर्जी और उसके कारीगरों को बंदूक की नोक पर लूट लिया.
25 सूट भी लूट ले गए चोर
सिलाई के लिए आए कुल 25 सूट भी ये चोर चुराकर ले गए. इतना ही नहीं दुकानदार के साथ साथ कर्मचारियों के मोबाइल फोन भी लूट लिया और मौके से फरार हो गए. एआरवाई न्यूज के अनुसार, दुकानदार ने अधिकारियों से मामले पर तत्काल कार्रवाई करने और उसे न्याय दिलाने की मांग की है.
पाकिस्तान में बढ़ा स्ट्रीट क्राइम
बिजनेस ब्रेकॉर्डर ने हाल ही में बताया कि पाकिस्तानी रुपये में गिरावट के बीच पाकिस्तान में, विशेष रूप से कराची, लाहौर और इस्लामाबाद में सड़क अपराध में वृद्धि हुई है. पाकिस्तान में कुछ गिरोह ऐसे हैं जो बेखौफ होते जा रहे हैं. उदाहरण के लिए, कराची, देश का सबसे बड़ा शहरी केंद्र है जहां कुछ आंकड़े दावा करते हैं कि सड़क अपराध की दर कुछ साल पहले अपने चरम थी और वो नीचे आई लेकिन फिर भी यहां इस तरह के अपराध लगातार देखे जा रहे हैं.
नागरिक-पुलिस संपर्क समिति (CPLC) का हवाला देते हुए बिजनेस ब्रेकॉर्डर के अनुसार, कराची में सड़क पर होने वाले अपराधों में खतरनाक वृद्धि देखी गई है. अधिक चिंताजनक बात यह है कि विरोध करने पर लुटेरों ने लोगों को गोली मार देने वाली वारदातों को अंजाम दिया. साल 2023 के पहले तीन महीनों के दौरान, 21,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए.
ये भी पढ़ें: Pakistan Bus Fare: पाकिस्तान में कितना है बस का किराया? सिर्फ 350 किलोमीटर जाने के लग जाते हैं इतने ज्यादा पैसे